विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टूट गया इंग्लैंड का ये पूर्व बल्लेबाज, बोले- 'वो टेस्ट क्रिकेट की आत्मा है...."

Published - 15 May 2025, 11:11 AM | Updated - 15 May 2025, 11:14 AM

Virat Kohli 60

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बीते सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैसले की जानकारी सभी को दी। इसके बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी भी विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट से काफी हैरान नजर आए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने किंग कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट प्लेयर बताया।

Virat Kohli के रिटायरमेंट से निराश हुए पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी

Virat Kohli 2

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को कई विदेशी खिलाड़ियों से बधाइयां मिल चुकी हैं। इस बीच कई दिग्गज उनकी तारीफ करते भी करते नजर आए। वहीं, अब इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइकल आथर्टन ने दावा किया उन्हें विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए देखना काफी पसंद है। उन्होंने स्काई सपोर्ट्स के हवाले से बताया कि,

"कोहली को देखते हुए मैं हमेशा यही महसूस करता था कि आप उनसे नज़रें नहीं हटा सकते। मेरे लिए यह बात ध्यान देने योग्य थी कि अपने रिटायरमेंट स्टेटमेंट में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से मिली चुनौतियों का ज़िक्र किया था। मुझे उनके 123 टेस्ट मैचों के हर दिन खेलते हुए देखना अच्छा लगा। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना दिल और आत्मा लगा दी, और उनकी ऊर्जा और जुनून कभी कम नहीं हुआ।"

इस खिलाड़ी को बताया Virat Kohli का रिप्लेसमेंट

भारतीय टेस्ट टीम में विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के बारे में बात करते हुए माइकल आथर्टन ने कहा कि,

"ऐसा लगता है कि नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत में, यह वह क्षण है जब भारत अपनी टीम को पुनर्जीवित और नया आकार देना शुरू करेगा। हमें अभी तक यह पता नहीं है कि नंबर 4 पर उनकी जगह कौन लेगा, और आपको उस व्यक्ति पर तरस आता है जिसे उनका स्थान लेना है क्योंकि लगभग 15 वर्षों तक कोहली इस पद को संभाल रहे थे और उससे पहले सचिन तेंदुलकर थे।"

किसको मिलेगा Virat Kohli का पद?

गौरतलब यह है कि फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा कि इंग्लैेंड के खिलाफ विराट कोहली की जगह बल्लेबाजी करने के लिए किसे भेजा जाएगा। भारतीय टीम को अगले महीने पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना है। 20 जून से दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला का आगाज होगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास किंग कोहली का विकल्प तलाशने के लिए बहुत कम समय बचा है। हालांकि, इस समय कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन गिल या केएल राहुल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिस श्रीकांत ने इस खिलाड़ी को बताया विराट कोहली के रिप्लेसमेंट

यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर के संन्यास से निराश हुए सुनील गावस्कर

Tagged:

Virat Kohli team india Michael Atherton England Cricket Team indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.