माइकल वॉन ने कहा भारत को टी20 विश्व कप 2021 जीतना है तो रोहित शर्मा को बनाये कप्तान

Published - 12 Nov 2020, 08:24 AM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की टीम को पांच बार खिताब जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाने की मांग पर जोर दिया गया है. कई दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को सिर्फ टेस्ट कप्तान बनाए रखने और रोहित शर्मा को वनडे और टी20 टीम की कमान सौंपने की बात कह चुके हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट और रोहित के कप्तान बनाने के लिए कही ये बात.

रोहित शर्मा हैं टी20 में सुपरहिट- माइकल वॉन

Michael Vaughan backtracks after his controversial Donald Trump-Brexit view - Mirror Online

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट सबसे सफल कप्तान है. जिसके बाद उन्होंने बीबीसी के टफर्स और वॉन पॉडकास्ट में कहा कि

"विराट कोहली का आप घरेलू टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड देखेंगे तो वो उतना अच्छा नहीं है. मेरे मुताबिक वो अच्छे टी20 कप्तान नहीं हैं. विराट कोहली ने भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक भी खिताब नहीं जीता है. वो अब तक इंडियन प्रीमियर लीग नहीं जीत पाए हैं. मेरे लिए रोहित शर्मा बेहतर टी20 कप्तान साबित होंगे क्योंकि वो टी20 क्रिकेट को विराट कोहली से तेजी से पढते हैं, वो विराट से तेज़ हैं."

टीम इंडिया के टी20 का कप्तान रोहित को होना चाहिए- माइकल

Michael Vaughan picks his all-time XI from 1960s to 2010s

माइकल वॉन ने आगे कहा कि

"इसमें कोई दोहराय नहीं है कि रोहित शर्मा को भारत का टी20 क्रिकेट का कप्तान होना चाहिए. वो अपने खिलाड़ियों का ढंग से इस्तेमाल करते हैं और वो एक लीडर हैं, उन्हें पता है कि टी20 मैच कैसे जीते जाते हैं."

माइकल वॉन ने भारत को हर फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान बनाने की सलाह दी. वॉन के मुताबिक इससे विराट कोहली के ऊपर से बोझ हटेगा और वो अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. माइकल वॉन से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी ये बात कह चुके हैं कि

"रोहित शर्मा का भारतीय टी20 और वनडे कप्तान ना बनना उनका नहीं बल्कि खुद टीम इंडिया का नुकसान है."

रोहित जीत चुके है 5 आईपीएल खिताब

IPL: Rohit Sharma to open in all the matches for Mumbai Indians

आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा एक मात्र कप्तान जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा यानी 5 खिताब अपनें नाम किए है. वहीं उन्हें अब टी20 क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान माना जाने लगा है. जिसके बाद अब उन्हें टीम इंडिया के टी20 क्रिकेट का कप्तान बनाने की बात की जा रही है. जिसके लिए क्रिकेट जगत कई बड़े और दिग्गज क्रिकेट मैदान पर मौजूद हैं.