भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच मंगलवार, 23 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज हो गया, जिसे लेकर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. अब तक 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला को भारत अपने नाम कर चुका है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, वनडे सीरीज को अपनी घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम जरूर जीतना चाहेगी.
Michael Vaughan ने वनडे सीरीज को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
हालांकि जिस तरह से भारत लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है, उसे देखकर तो ऐसा जाहिर हो रहा है, कि अब इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी टीम की जीत के कयास लगाना छोड़ चुके हैं. इसका अंदाजा हाल ही में आए इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान के बयान से लगाया जा सकता है.
दरअसल आज दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबले खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में कमेंटेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने बीते सोमवार को यह दावा ठोका कि, वनडे सीरीज में टीम इंडिया क्लीन स्वीप करेगी.
भारत, इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से देगा शिकस्त- वॉन
दरअसल पहले भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट में 3-1 से करारी शिकस्त दी. इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-2 से हराया, और अब दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबले पुणे के खाली एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा.
हाल ही में वनडे सीरीज से पहले ही अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने लिखा कि, 'वनडे सीरीज से पहले का अनुमान, भारत 3-0 से जीता. क्योंकि ना रूट हैं और ना आर्चर'.
Early One day series prediction .... India will win 3-0 !!! No Root or Archer ... #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 22, 2021
जोफ्रा आर्चर और जो रूट इंग्लैंड टीम से बाहर
दरअसल टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतर रही, इंग्लैंड की टीम में न कप्तान जो रूट (joe root ) की मौजूदगी होगी, और न ही आक्रामक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (jofra archer) होंगे. क्योंकि इंजरी के चलते आर्च वनडे श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. उनकी चोट लेकर आ रही अपडेट की माने तो, आईपीएल में भी उनके खेलने की संभावना बेहद कम है.
ऐसे में कहीं न कहीं इंग्लैंड की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है, क्योंकि बल्लेबाज के दृष्टिकोण से जहां रूट टीम के लिए बेहद जरूरी हैं, तो वहीं जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की गेंदबाजी के लिए एक अहम हिस्सा हैं. दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने खेल में काफी अनुभवी हैं. लेकिन उनकी चोट टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है.