MI vs RCB: 11 अप्रैल को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लीग की दो बड़ी लेकिन मौजूदा सीजन में अंक तालिका में निचले पायदान पर खड़ीं टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से एक बेहद रोमांचक मैच खेला जाएगा. जी हां ... ये मैच 5 बार की आईपीएल चैंपियन और मौजूदा सीजन में 4 में से 1 मैच जीत 8 वें नंबर की मुंबई इंडियंस और लीग की सर्वाधिक लोकप्रिय मानी जाने वाली आरसीबी के बीच खेला जाएगा.
आरसीबी 5 में से एक मैच जीतकर 9 वें नंबर पर है. मुंबई ने पिछले मैच में वानखेड़े में दिल्ली को हराया जबकि आरसीबी को जयपुर में राजस्थान से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में दोनों ही टीमों के पास जीत दर्ज कर अंकतालिका में अपना स्थान मजबूत करने का मौका है. आईए देखते हैं इस मैच आरसीबी किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.
MI vs RCB: टॉप ऑर्डर में हो सकता है बदलाव
- आरसीबी का टॉप ऑर्डर सीजन में उसके लिए बड़ा सर दर्द साबित हुआ है. विराट कोहली को छोड़कर और कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बना सका है.
- विराट 5 मैचों में 316 रन बनाकर औरेंज कैप होल्डर हैं लेकिन फाफ डुप्लेसिस 5 मैच में 109 रन, ग्लेन मैक्सवेल 5 मैच में 32 और कैमरन ग्रीन 5 मैच में महज 68 रन बना सके हैं.
- इन तीनों की असफलता आरसीबी की असफलता का कारण रही है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से कैमरन ग्रीन की छुट्टी हो सकती है.
- वे बल्लेबाजी गेंदबाजी दोनों फिल्ड में फ्लॉप रहे हैं.
- और उनकी जगह विल जैक्स को प्लेइंग XI में मौका दिया जा सकता है.
- जैक्स एक तूफानी बल्लेबाज हैं और ओपनिंग के साथ मीडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं.
MI vs RCB: मीडिल ऑर्डर में दिख सकते हैं ये खिलाड़ी
- आरसीबी की मध्यक्रम में महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक और और सौरव चौहान दिख सकते हैं. महिपाल लोमरोर ने सीजन में सिर्फ 2 मैच खेले हैं और 50 रन बनाए.
- दिनेश कार्तिक ने निचले क्रम में आकर अच्छी बल्लेबाजी की है. कार्तिक ने 5 मैचों में 90 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान छोटी लेकिन अच्छी पारियां खेली हैं.
- आरसीबी को पंजाब के खिलाफ मिली एकमात्र जीत में कार्तिक की खेली 10 गेंदों में 28 रन की पारी अहम रही थी. सौरव चौहान ने 1 मैच में 9 रन बनाए हैं.
- मुंबई के खिलाफ इन तीनों का रोल बेहद अहम रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: BCCI को धोखा देकर इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहा है ये खिलाड़ी, लगा चुका है करोड़ों का चूना
MI vs RCB: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
- आरसीबी की गेंदबाजी भी इस सीजन में संघर्ष करती दिखी है. टीम के अहम गेंदबाज मोहम्मद सिराज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की सफलता को लीग में नहीं दोहरा सके हैं.
- वे प्लेइंग XI में हो सकते हैं और टीम उनसे शुरुआती सफलता की उम्मीद करेगी.
- इसके अलावा यश दयाल, रिस टॉप्ले और करण शर्मा को मौका दिया जा सकता है.
- मयंक डागर और हिमांशु शर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है.
MI vs RCB: आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, रिस टॉप्ले, करण शर्मा
ये भी पढ़ें- सारी जिंदगी सिर्फ IPL ही खेलता रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित-विराट जैसा टैलेंट होने के बावजूद नहीं मिलता मौका