सारी जिंदगी सिर्फ IPL ही खेलता रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित-विराट जैसा टैलेंट होने के बावजूद नहीं मिलता मौका
सारी जिंदगी सिर्फ IPL ही खेलता रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित-विराट जैसा टैलेंट होने के बावजूद नहीं मिलता मौका

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के साथ ही घरेलू क्रिकेटर्स के लिए भी एक बड़ा मौका होता है अपनी प्रतिभा दिखाने का और राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने का. बुमराह, पंत, हार्दिक, ईशान, जायसवाल, रिंकू जैसे कई खिलाड़ियों ने आईपीएल के दम पर ही भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई है. लेकिन एक ऐसा क्रिकेटर भी है. जो लंबे समय से आईपीएल (IPL) खेल रहा है. उसकी प्रतिभा और क्षमता विराट कोहली और रोहित शर्मा के टक्कर की है. इसके बावजूद वो अबतक राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह निश्चित नहीं कर पाया है. आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में…

सिर्फ IPL खेलता है ये खिलाड़ी

  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है संजू सैमसन (Sanju Samson). 29 साल के संजू सैमसन ने अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत मात्र 18 साल की उम्र में 2013 में की थी.
  • संजू की बैटिंग शैली, कलात्मकता, उनके शॉट्स रेंज को देखते हुए उन्हें पहले सीजन से ही भारतीय टीम का अगला स्टार माना जाने लगा लेकिन साल दर साल इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर परवान चढ़ता रहा वहीं राष्ट्रीय टीम द्वारा उन्हें हमेशा नजरअंदाज किया गया.
  • हालात ये है कि लगातार 11 साल से आईपीएल खेल रहा ये खेल इस लीग में राजस्थान रॉयल्स का कप्तान तो बन गया लेकिन भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए अभी जूझ रहा है.
  • सैमसन के बाद आने वाले पंत, किशन, हार्दिक, गिल, बुमराह आज टीम इंडिया के बड़े स्टार हैं लेकिन ये खिलाड़ी आज तक एक भी टेस्ट नहीं खेल पाया.
  • अगर बीसीसीआई ने किसी खिलाड़ी के साथ सबसे ज्यादा ज्यादती की है तो उसका सबसे बड़ा उदाहरण सैमसन ही हैं.

ये भी पढ़ें- नवरात्रि में भक्ति में डूबे हार्दिक पांड्या, घर पर कराया कीर्तन, फिर नाच नाचकर गाया भजन, VIDEO वायरल

आईपीएल करियर पर नजर

  • 2013 से 2024 की शुरुआती 4 मैच तक इस खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL) में 156 मैच खेले हैं जिसमें 29.90 की औसत से 4,066 रन उनके खाते में दर्ज हैं.
  • इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्धशतक और 3 शतक निकले हैं.  बता दें कि आईपीएल में रोहित शर्मा का सिर्फ एक शतक है जबकि सैमसन के 3.
  • इसके बावजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित की नजर संजू (Sanju Samson) पर नहीं पड़ती.

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर

  • 2015 में टी 20 से अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पिछले 9 साल में मात्र 16 वनडे और 25 टी 20 मैच खेले हैं. वनडे में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 56.67 की औसत से 510 रन दर्ज हैं.
  • वहीं टी 20 में 1 अर्धशतक लगाते हुए 374 रन उन्होंने बनाए हैं. उन्हें कभी आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया है. पंत की इंजरी के बावजूद केएस भरत फ्लॉप होने के बावजूद टेस्ट टीम का हिस्सा रहे लेकिन सैमसन को डेब्यू का मौका नहीं दिया गया.
  • प्रतिभा और प्रदर्शन के बावजूद बीसीसीआई ने सैमसन को सिर्फ आईपीएल का खिलाड़ी बना दिया है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच 31 साल के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, 4 साल बाद करने जा रहा है टीम में वापसी