मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबु धाबी के मैदान पर एक बड़ा मैच खेला जाने वाला है। गुरुवार को दोनों टीमें जीत के लक्ष्य के साथ उतरेंगी, क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाम पर आकर जीत काफी महत्वपूर्ण हो गई है। अब ऐसे में यकीनन दोनों टीमें सर्वश्रेष्ठ कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेंगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम के बारे में बताते हैं।
MI में हो सकती हो रोहित-हार्दिक की वापसी
मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा से ही स्लो शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ती है और अब तक 5 ट्रॉफी जीत चुकी है। लेकिन इस वक्त टीम को रफ्तार पकड़ने की काफी जरुरत है, क्योंकि टीम के पास सिर्फ 8 अंक हैं और यदि केकेआर के सामने टीम जीत दर्ज करने में नाकामयाब होती है, तो प्लेऑफ की राहें मुश्किल हो सकती हैं। ऐसे में अब टीम CSK के सामने मिली हार के बाद MI अब वापसी करना चाहेगी।
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या, जो पिछले मैच में अनफिट थे, वह KKR के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं, जो टीम के लिए सकारात्मक पहलू होगा। तो इस प्लेइंग इलेवन के साथ रोहित शर्मा मैदान पर उतर सकते हैं:-
Mumbai Indians : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
कोलकाता नाइट राइडर्स विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ चाहेगी जाना
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मैच में विराट कोहली की बोल्ड आर्मी को 9 विकेट से हराया था। इसके बाद यकीनन खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। इसलिए कप्तान इयोन मोर्गन MI के खिलाफ बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, टीम मैनेजमेंट इसी ओपनिंग जोड़ी के साथ जाना चाहेगी। तो MI के सामने ये हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन:-
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।