GT vs MI: मुंबई या गुजरात कौन बनाएगा पावर प्ले में ज्यादा रन? या टॉस जीतकर क्या करना रहेगी सही, यहां देखें मैच प्रडिक्शन
Published - 05 May 2025, 06:51 PM | Updated - 05 May 2025, 06:52 PM

Table of Contents
MI vs GT: मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से मंगलवार 6 मई को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। अब तक मुंबई ने वानखेड़े में इस सीजन कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार में उन्हें जीत मिली है तो एक मुकाबला उन्हें यहां पर गंवाना पड़ा है। वहीं, दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस (MI vs GT) ने घर के बाहर कुल पांच मुकाबले जीते हैं। जीटी की टीम इस सीजन काफी संतुलित दिखाई दे रही है जिसमें गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज तक सभी टीम की जीत में अपना योगदान दे रहे हैं तो वहीं, मुंबई इंडिंयस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी फॉर्म में लौट आए हैं जिसके बाद यह टीम पहले से अधिक मजबूत दिखाई दे रही है। चलिए आपको बताते हैं MI vs GT मैच के प्रडिक्शन के बारे में।
टॉस जीतकर क्या करना रहेगा सही

मुंबई इंडियंस (MI vs GT) को वानखेड़े में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है खास कर जब तक एमआई के फैंस भारी संख्या में अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंच रही है। वहीं, वानखेड़े की पिच लाल मिट्टी से बनाई जाती है, जिसपर बल्लेबाज काफी रन बनाते हैं तो रनों का पीछा करना भी यहां पर काफी आसान होता है क्योंकि दूसरी पारी में ओस के कारण बल्लेबाजी पहली पारी के मुकाबले थोड़ी आसान हो जाती है। यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है।
पावर प्ले में बनेंगे कितने रन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस की सलामी जोड़ी काफी शानदार लय में बल्लेबाजी कर रही है जिसके बाद वह पावर प्ले में अधिक से अधिक रन बनाना चाहेंगे। अगर मुंबई इंडियंस वानखेड़े की पिच पर पहले बल्लेबाजी करती है तो वह पावर प्ले में करीब 60 से 70 रन बना सकती है तो पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद एमआई (MI vs GT) 210 से 225 रन स्कोर बोर्ड पर लगा सकती है।
मगर शर्त यह है कि एक सेट बल्लेबाज को अंत तक बल्लेबाजी करना जरूरी होगा। वहीं, अगर गुजरात टाइंटस इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करती है तो वह पावर प्ले में 55 से 70 रन बना सकती है जबकि पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद वह 200 से 210 रन का स्कोर खड़ा कर सकती है। जीत प्रतिशत की बात करें तो मुंबई के जीतने की उम्मीद 52 प्रतिशत तक है तो गुजरात (MI vs GT) के विनिंग प्रतिशत 48 हैं।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज/गेंदबाज
मुंबई इंडियंस (MI vs GT) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा बीते कुछ मुकाबलों से काफी शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित ने पिछली चार पारियों में तीन अर्धशतक ठोके हैं तो इसी मैदान पर रोहित ने चेन्नई के खिलाफ नाबाद 76 रन की धांसू पारी खेली थी। अगर रोहित शुरुआती 10 गेंदों पर संभल खेलने में कामयाब रहते हैं तो वह इस मुकाबले में सबसे अधिक रन बना सकते हैं।
वहीं, सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो वह जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं क्योंकि बुमराह लगभग दो ओवर गेंदबाजी डेथ में करते हैं जिसके बाद उन्हें ज्यादा विकेट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि, लाल मिट्टी की पिच पर गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के प्रमुख तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी अपनी लंबाई का फायदा मिल सकती है जिसके कारण वह भी सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के दावेदारों में से एक हैं।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बौश, दीपक चहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
इम्पैक्ट प्लेयर- कर्ण शर्मा।
Gujarat Titans की संभावित प्लेइंग 11
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोश बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साईं किशोर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर
ये भी पढ़ें- MI vs GT: गुजरात के खिलाफ रोहित शर्मा पर बड़ा फैसला, इन 11 खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाएंगे हार्दिक पंड्या
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के तुरंत बाद ये फ्रेंचाइजी बदलने जा रही है अपना कप्तान!, भारतीय अनकैप्ड को सौंप सकती है कमान
Tagged:
IPL 2025 MI vs GT Mumbai Indians