इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के सीजन का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक-दूसरे से लड़ते हुई देखी गई. लेकिन इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने बड़े ही आसानी से 5 विकेट से इस फाइनल मुकाबले को जीतकर आईपीएल का पांचवां खिताब अपने नाम किया. जिसेक बाद दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कही ये बात.
मुंबई ने हमे इस सीजन में चार बार हराया- पोंटिंग
आईपीएल के इस सीजन में खेले गए फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 5 विकेट से हराकर मैच मैच को अपने नाम किया. साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जितने वाली टीम बनी.
वहीं मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल के इस सीजन के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने फाइनल मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से हुई गलती की वजह भी सबसे सामने राखी. उन्होंने कहा कि
मुंबई इंडियंस एक बेहतरीन टीम है, उन्होंने हमे आईपीएल के इस सीजन में में 4 बार मात दी. जब आप एक कोच होते है तो आप के लिए डक आउट में बैठकर थोड़ी दिक्कत होती हैं. लेकिन मैं अपने काम से काफी खुश हूँ, साथ अपनी पूरी टीम के सभी लड़कों से भी.
श्रेयस अय्यर की तारीफ में बोले पोंटिंग
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2020 के सीजन में अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए हर मैच में एक कप्तानी वाली पारी खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढाने में भूमिका निभाई. जिसके बाद फाइनल में मिली हार के बाद टीम के कोच पोंटिंग ने कहा कि
"श्रेयस अय्यर एक कप्तान और एक आदमी के रूप में बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले 12 महीनों में काफी कुछ सीख लिया है. कोशिश रहेंगी कि हम लोग आगे भी एक साथ मिलकर काम कर सके. हम लोगों ने इस लीग से शुरू होने से पहले एक साथ 3.5 सप्ताह एक साथ गुजारा, जिससे हम लोग एक तैयारी कर सके."
हम लोगों के पास सबसे युवा टीम थी
उन्होंने आगे बताया कि
"ये लीग हम लोगों के लिए काफी उतार-चड़ाव वाली रही, अब मुझे जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाना होगा लेकिन एक बार कहूंगा कि आईपीएल के पूरे स्टाफ ने काफी मेहनत की और अच्छा काम किया. मुझे लगता है कि हम लोगों के पास टूर्नामेंट की सबसे युवा टीम थी और मैं उन सभी के प्रदर्शन से काफी खुश हूँ."