इस सीज़न मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहली बार मुकाबला खेला गया. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने मुकाबले को 7 विकेट से अपने कर लिया. मैच की मेज़बानी मुंबई कर रहा था. टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और मुंबई को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. मुंबई की शुरुआत बेहद शानदार रही कप्तान रोहित शर्मा और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन ने पारी की शुरूआत की. मुंबई को एक अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी.
लेकिन इसके बाद एक के बाद एक बल्लेबाज़ डग आउट की ओर लौटता गया और मुंबई को इस मैच से हाथ धोना पड़ गया. इस मैच के हीरो रवींद्र जडेजा रहे. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी का जादू चलाया और इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया. मैच के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिच को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.
हर बार अलग होता है- रवींद्र जडेजा
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने के बाद जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा,
"जब हम गेंदबाज़ी कर रहे थे तो पुरानी गेंद काफी टर्न कर रही थी. मुंबई के पास बड़े पावर हिटर हैं इसलिए मैं और सैंटनर अच्छी जगह पर गेंदबाज़ी कर रहे थे. जब भी हम गेंदबाज़ी करते हैं तो मुंबई का विकेट अलग होता है कभी विकेट पाटा होता है तो कभी चिपचिपा, हम निश्चित तौर पर एक दूसरे को सलाह देते हैं जो भी पहले गेंदबाज़ी करता वह एक दूसरे को बताता है कि किस लेंथ पर गेंदबाज़ी करनी है. हम बात-चीत करते रहते हैं".
तीन मुख्य बल्लेबाज़ों को रवींद्र जडेजा ने किया आउट
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई के तीन अहम विकेट को अपने नाम किया. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज़ ईशान किशन, कैमरून ग्रीन और शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा को आउट कर डग आउट वापस किया. जडेजा ने अपनी गेंदबाज़ी स्पेल में 4 ओवर में तीन विकेट लेकर 20 रन खर्च किए और मुंबई की कमर तोड़ दी. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5 का रहा. हालांकि जडेजा ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद मुंबई के ग्राउंड और मिचेल सैंटनर के बारे में बड़ी बातें बोली हैं.
एक बार फिर फेल हुआ बल्लेबाज़ी क्रम
सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और ईशान किशन की अच्छी शुरुआत के बाद भी मुंबई को अच्छा टोटल नहीं मिल सका और मुबंई ने 8 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर खड़ा किया, कैमरूम ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे सितारे मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेरते दिखे, टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाएं उन्होंने 21 गेंद में 5 चौके की मदद से 32 रन की पारी खेली. इसके अलावा टीम डेविड 31 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने.