बेबी एबी की गर्लफ्रेंड के सामने फीकी पड़ जाएगी 'चाँद' की चमक, यहां देखें खूबसूरत PHOTOS

Published - 08 Apr 2023, 12:15 PM

बेबी एबी की गर्लफ्रेंड के सामने फीकी पड़ जाएगी 'चाँद' की चमक, यहां देखें खूबसूरत PHOTOS

IPL 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत हार के साथ हुई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की MI को सीजन के पहले ही मैच में RCB के सामने 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. पिछले सीजन में बेबी एबी (Baby AB) के नाम से मशहूर डेवाल्‍ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था. लेकिन इस बार उन्हें अपनी बारी का इंतजार है. वहीं इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड लिंडी मारी (Lindy Maree) अपनी खुबसूरती वजह से सुर्खियों में बनी हुई है.

Dewald Brevis की गर्लफ्रेंड खूबसूरती में नहीं है किसी से कम

Dewald Brevis की गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया पर छाईं

आईपीएल 2023 का महासंग्राम जारी है. 1ृ6वें सीजन में कुछ खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए है, लेकिन इस साल आईपीएल में अपनी बारी का इंतजार कर रहे डेवाल्‍ड ब्रेविस (Dewald Brevis) अपनी गर्लफ्रेंडन लिंडी मारी (Lindy Maree) की वजह से सुर्खियों में बने हुए. मारी खूबसूरती के मामले में किसी हिरोइन से कम नहीं है. इस बात का अंदाजा उनकी होट्स तस्वीरों से लगाया जा सकता है.

Meet 'Baby AB' Dewald Brevis' beautiful girlfriend Linda Maree - check pics | News | Zee News

हॉटनेस के मामले में बॉलीवुड हीरोइन को देती है मात

Dewald Brevis Girlfriend Lindy Maree - YouTube

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज डेवाल्‍ड ब्रेविस (Dewald Brevis) अपनी गर्लफ्रेंड का नाम लिंडी मारी है. उनकी खूबसूरती के सामने बॉलीवुड हिरोइन कहीं नहीं ठिकती है. बता दें कि ये दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करते हैं. वहीं फैंस भी इन दिनों इस खूबसूरत जोड़ी को काफी पंसद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं रोमांटिक तस्वीरें

Lindy Maree
Lindy Maree

दोनों की लव स्टोरी को जानने के लिए फैंस काफी उत्सात रहते हैं. तो आपको बता दें कि यह कपल पिछले 5 साल से एक दसरे को को डेट कर रहा हैं. डेवाल्‍ड ब्रेविस (Dewald Brevis) की गर्लफ्रेंड लिंडी मारी (Lindy Maree) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी खूबसूरत फोटोज से फैंस को अपना दीवाना बन लिया है.

यह भी पढ़ेx: धनश्री वर्मा ने पार की सारी हदें, अब सरेआम श्रेयस अय्यर को कर दिया प्रपोज, साथ में तस्वीर शेयर कर लिखा- Love You

Tagged:

IPL 2023 Mumbai Indians Dewald Brevis
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर