अभी भी IPL 2024 के लिए MI और RCB कर सकती है क्वालिफाई, लेकिन करना होगा ये काम, यहाँ जानें पूरा समीकरण

author-image
Nishant Kumar
New Update
MI, RCB , IPL 2024

MI - RCB: आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम चरण कि और बढ़ रहा है. आईपीएल के अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही प्लेऑफ की दौड़ भी कड़ी हो गई है. अभी तक कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. लेकिन कुछ टीमों की तस्वीर साफ हो गई है कि वो लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. इन सबके बीच सभी क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या मुंबई इंडियंस और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. तो उत्तर हां है. लेकिन कैसे, आइए आपको सारे समीकरण समझाते हैं

MI और RCB कैसे क्वालिफाई कर सकते

  • आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस( MI ) और रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर (RCB) दोनों की शुरुआत बेहद खराब रही.
  • खासकर पांच बार की चैंपियन मुंबई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. आरसीबी का शुरुआती सफर बेहद मुश्किल रहा.
  • लेकिन टूर्नामेंट के अंत में वह जीत की पटरी पर लौट आई. तो हर किसी के मन में यही सवाल आया कि क्या ये दोनों टीमें अब क्वालिफाई कर सकती हैं.
  • तो इसका जवाब ये है कि अभी तक कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है तो इसी तरह अभी तक आधिकारिक तौर पर एलिमिनेट नहीं हुई .
  • इसलिए दोनों के टीमों के अभी चांस है. लेकिन आरसीबी और एमआई के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना अगर-मगर वाली है.

प्वाइंट टेबल में दोनों टीमों की स्थिति को समझ रहे

  • आरसीबी (RCB) और एमआई ( MI ) ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालिफाई होने से पहले अंक तालिका में उनकी वर्तमान स्थिति को समझते हैं.
  • फाफ डु प्लेसिस की पत्नी की टीम 11 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. यहां उनका नेट रन रेट -0.0 49 है.
  • हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम 11 मैचों में केवल तीन जीत और 0.356 के खराब नेट रन रेट के साथ 6 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर बैठी है.
  • इस आंकड़े के साथ मुंबई के लिए प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल है. लेकिन मुंबई अभी पूरी तरह से रेस से बाहर नहीं हुई है.

मुंबई इंडियंस को बाकी टीमों से उम्मीद रखनी होगी

  • आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ( MI ) के अभी तीन मैच और बचे हैं. अगर वह ये तीनों मैच जीत जाती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे.
  • लेकिन उन्हें उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स एक भी मैच न जीतें. सीएसके भी कोई मैच नहीं जीते .
  • पंजाब और गुजरात सिर्फ 2 मैचों से ज्यादा नहीं जीत सके. साथ ही दिल्ली को सिर्फ एक मैच में जीत मिल.
  • ऐसे में इन टीमों के अंक 12 हो जाएंगे और बेहतर नेट रन रेट वाली टीम क्वालिफाई कर जाएगी. यही हाल आरसीबी (RCB)
    का भी है.

यही कहानी आरसीबी के साथ भी

  • अगले तीन मैच जीतकर आरसीबी के 14 अंक हो जाएंगे. फिर उसे उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स एक भी मैच न जीतें, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स एक से ज्यादा मैच नहीं जीत मिले
  • दिल्ली कैपिटल्स दो से ज्यादा मैच नहीं जीत पाए. ऐसे में उनके अंक 14 हो जाएंगे. तब बेंगलुरु के पास प्लेऑफ में जाने की कुछ संभावनाएं हो सकती हैं.
  • इन दोनों कॉम्बिनेशन से आरसीबी (RCB) और एमआई ( MI )के प्लेऑफ में पहुंचने के आसार बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर मंडराया खतरा, पाकिस्तान ने इस देश को दी आतंकी हमला करने की धमकी, दहशत में दुनिया

RCB mi IPL 2024