अभिषेक शर्मा की 141 रन की मैच जिताऊ पारी नहीं हो रही मेंटोर युवराज सिंह को हजम, किया ऐसा ट्वीट देखकर हर कोई रह गया दंग

Published - 13 Apr 2025, 05:59 AM

Yuvraj Singh speaking abhishek sharma celebration

Yuvraj Singh: आईपीएल 2025 में बीती रात (12 अप्रैल) को अभिषेक शर्मा ने ऐसी शानदार पारी खेली कि विरोधी के खिलाड़ी भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं रहे। टीम के कप्तान पैट कमिंस ने तो ये तक कह दिया कि वो अभिषेक के फैन हैं। लेकिन बल्लेबाज के मेटॉर युवराज ने अभिषेक की धुआंधार पारी देखने के बाद ऐसी बात एक्स पर लिख दी, कि जिसके भी वो ट्वीट पढ़ा हैरान रह गया। एक तरफ जहां दिग्गज अभिषेक की 141 रनों की पारी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, तो युवराज सिंह ने इस हजम नहीं होने वाली पारी कह दिया।

Yuvraj Singh को नहीं हजम हो रही अभिषेक शर्मा की 141 रन की पारी

pat cummins abhishek sharma celebration (2)

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को अपनी धुआंधार पारियों के लिए जाना जाता है। सिक्सर किंग का शिष्य अभिषेक शर्मा भी इस मामले में खिलाड़ी से कम नहीं है। अभिषेक शर्मा ने बीती रात को पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रनों की पारी से समां बाध दिया। जिसने भी उनकी पारी देखी, उनकी तारीफ करने से नहीं थका। लेकिन अभिषेक के गुरु युवराज सिंह अपने शागिर्द की तारीफ करने के साथ ही कुछ ऐसा कहा, जो कि चर्चा का विषय बन गया। सिर्फ ये नहीं, उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ ही श्रेयस अय्यर की पारी की भी खूब तारीफ की है। युवराज सिंह ने कहा कि

“वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पर सिंगल फिर 99 पर सिंगल! इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही ! शानदार पारी बेहतरीन खेला, देखने में मजा आया! शानदार दस्तक, बहुत बढ़िया। ट्रैविस हेड, इन सलामी बल्लेबाजों को एक साथ देखना अद्भुत है!श्रेयस अय्यर आपको खेलते देखना भी बहुत अच्छा है।”

तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हुए Yuvraj Singh

पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स मैच में ऑरेंज आर्मी को 8 विकेट से जीत मिली। लेकिन दोनों ही टीम की ओर से तापड़तोड़ बल्लेबाजी की गई। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की 36 गेंद पर खेली 82 रन की तूफानी पारी खेली। बदले में ट्रेविस हेड ने हाफ सेंचुरी लगा दी और अभिषेक शर्मा ने 141 रन बना डाले। जिसमें उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के भी लगाए थे। जिसके चलते सनराइजर्स ने 246 रन के लक्ष्य को महज 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

देखे ट्वीट-

ये भी पढ़ें- जीत के बाद अभिषेक शर्मा के फैन हुए कप्तान पैट कमिंस, उनके ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन का बने हिस्सा, ऐसे मनाया जश्न

Tagged:

yuvraj singh abhishek sharma IPL 2025 PBKS VS SRH shreyas iyer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.