"शायद मैं दोबारा नहीं खेलूंगा..." IPL 2025 से पहले विराट कोहली ने दिया रिटायरमेंट पर हिंट, BGT के प्रदर्शन पर कही ये बात

Published - 16 Mar 2025, 03:56 AM

Virat Kohli (15)

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से जुड़ चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल मचाने के बाद वह आईपीएल में धुआंधार बल्लेबाजी करने की तैयारियों में जुट गए हैं। बेंगलुरू पहुंचते ही उन्होंने इवेंट मे शिरकत की। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक ऐसा बयान दिया, जिससे उनके संन्यास को लेकर चर्चाएं फिर से तेज हो गई। इसके साथ ही उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपने प्रदर्शन पर भी बात की।

विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

virat kohli

दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले ने खूब धमाल मचाया है। तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने भारत को फाइनल तक पहुंचने में टीम की मदद की और सभी को प्रभावित किया। हालांकि, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में वह कुछ खास नहीं कर सके, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस बीच उनके संन्यास की मांग उठने लगी।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के प्रदर्शन को लेकर कहा कि शायद अब वह भविष्य में ऑस्ट्रेलिया का एक और दौरा नहीं कर पाएंगे। इसलिए जो भी हुआ वह उससे संतुष्ट हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में किंग कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पर्थ में शतक जड़ने के बाद उनके बल्ले से एक कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। उन्होंने दावा किया,

“मैं शायद दोबारा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न खेलूं. इसलिए पहले जो भी हुआ, उसे लेकर मैं संतुष्ट हूं. मुझे वास्तव में नहीं पता कि मैं संन्यास के बाद क्या करूंगा. हाल ही में मैंने एक साथी खिलाड़ी से यही सवाल पूछा और मुझे वही जवाब मिला. हां, लेकिन बहुत यात्रा हो सकती है.”

फ्यूचर प्लान का किया खुलासा

इवेंट के दौरान जब विराट कोहली (Virat Kohli) से रिटायरमेंट के बाद के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अभी इसको लेकर कुछ नहीं कह सकते। लेकिन वह अधिक यात्रा करना चाहेंगे। 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (आईपीएल 2025) का अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच इस मैच में भिड़ंत होगी। भारतीय युवा बल्लेबाज रजत पातिदार के हाथों में इस बार टीम की कमान होगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने देश को दिया धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर अब आ रहा भारत

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, 1-2 नहीं बल्कि इतने महीने के लिए क्रिकेट से हुआ बाहर

Tagged:

Virat Kohli ind vs aus IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर