32 साल के खिलाड़ी को भारत का कप्तान बनाने का हुआ ऐलान, इस खतरनाक टीम के खिलाफ संभालेगा कमान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
32 साल के खिलाड़ी को भारत का कप्तान बनाने का हुआ ऐलान, इस खतरनाक टीम के खिलाफ संभालेगा कमान

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. रणजी ट्रॉफी 2022-23 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने में बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल रहे. इस साल रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपनी टीम की कप्तानी करते हुए उसे सेमीफाइनल तक पहुंचाने का बड़ा करनामा किया. वहीं बड़ी खबरे सामने आ रही है कि वह भारत की विषेश टीम की कमान मिल सकती है.

Mayank Agrawal को मिलेगी शेष भारत की कप्तानी

Mayank Agrawal Mayank Agrawal

32 वर्षीय मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2022 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उससे बाद उन्हें बीसीसीआई द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है. लेकिन उन्होंने अपनी वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

बता दें कि रेस्ट ऑफ़ इंडिया (Rest of India) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीच होने वाले ईरानी कप (Irani Cup 2023) के मुकाबले की शुरुआत 1 मार्च होनी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिसमें टीम इंडिया से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ईरानी ट्रॉफी के मैच में  शेष भारत टीम की कमान सौंपी जा सकती हैं.

रणजी ट्रॉफी 2022-23 मयंक ने बल्ले से मचाया था कोहराम

Mayank Agrawal

मयंक अग्रवाल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से निरंतर रन देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में वह ईरानी कप बल्ले से कहर बरपा सकते हैं. बता दें कि सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने 249 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. लेकिन वह अपनी टीम को नहीं जीता पाए थे.  अग्रवाल ने इस रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाये थे. इस दौरान उन्होंने 13 पारियों में 990 रन बनाये. जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे.

ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम: मयंक अग्रवाल, सुदीप कुमार घरामी, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हार्विक देसाई, मुकेश कुमार, अतीत सेठ, चेतन साकरिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), मयंक मारकंडे, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बाबा इंद्रजीत, पुलकित नारंग, यश ढुल.

यह भी पढ़े: “भारत को उसकी जरूरत ही नहीं है…”, केएल राहुल के लगातार खराब फॉर्म पर भड़के रवि शास्त्री, सरेआम लगा डाली क्लास

Mayank Agrawal Rest of India Irani Cup 2023