मयंक अग्रवाल के 83 रनों ने विराट कोहली को दिया प्लेऑफ़ का टिकट, बिना मैच खेले RCB करेगी क्वालिफ़ाई, जानिए पूरा समीकरण

author-image
Rubin Ahmad
New Update
मयंक अग्रवाल के 83 रनों ने विराट कोहली को दिया प्लेऑफ़ का टिकट, बिना मैच खेले RCB करेगी क्वालिफ़ाई

मयंक अग्रवाल: मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच आईपीएल 2023 का 69वां मुकाबला खेला गया. यह मैच मुंबई के के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है. क्योंकि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एमआई के लिए ये मैच हर हाल में जीतना ही होगा नहीं तो एयरपोर्ट के लिए रवाना होना पड़ जाएगा. जबकि SRH पहले ही बाहर हो चुकी है.

वहीं इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाडी करने का न्योता दिया. एसआरएच ने रिर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट 200 रन बनाए. जिसमें सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 83 रनों की पारी खेलकर RCB को प्लेऑफ में पहुंचने टिकट दे दिया है तो आप सोच रहे होंगे कि  भला ऐसा कैसे हो सकता है तो चलिए हम आपको विस्तार से समझाते हैं इस समीकरण के बारे में...

मयंक अग्रवाल ने RCB का काम किया आसान

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए तीन क्वलीफाई कर चुकी है. जिसमें गुजरात, चेन्नई और लखनऊ की टीम शामिल है. आज यानी रविवार को लीग के आखिरी दो मुकाबले खेले जा रहे हैं. पहला मैच हैदराबाद और मुंबई के बीच खेला गया. इस मैच में अगर मुंबई की टीम जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगा.

लेकिन हैदराबद के सलामी बल्लेबाज मयंक अंग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 87 रनों की पारी खेलकर काफी दूर कर दिया. उनकी इस पारी के दम हैदराबाद मुंबई को हराने में सफल हो जाती है तो इसका सीधा फायदा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिल सकता है.

RCB इस तरह बिना खेले कर सकती है टॉप-4 में एंट्री

अंक तालिका में आरसीबी और मुंबई की टीम के पास 14-14 अंक है. दोनों टीमें के 1-1 मैच बाकी हैं. जाहिर सी बात जो भी टीम अपना आखिरी मुकाबला जीतने में सफल रहती तो वह प्लेऑफ में एंट्री कर जाएगी. लेकिन हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले जा रहे मुकाबले में हैदराबाद की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. अगर हैदराबाद मुबंई को हरा देती है तो रोहित शर्मा बिना प्लेऑफ खेले ही लीग से बाहर हो जाएगी. जिसके बाद आरसीबी 14 अंकों साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी.

मुंबई जीती और RCB का मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

Bengaluru Weather Report: Rain lashes out in Chinnaswamy Stadium, RCB vs GT IPL 2023 clash doubtful, Follow LIVE

RCB के फैंस को पिछले 16 सालों से इंतजार है कि उनकी टीम इस बार आईपीएल खिताब अपने नाम करें, लेकिन आरसीबी के फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि आखिरी मैच में चिन्नास्वामी में मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में आरसीबी का यह मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. ऐसे में RCB के समर्थकों के मन कई सवाल हैं कि मुंबई जीती और RCB का मैच रद्द हुआ तो क्या होगा? क्या आरसीबी लीग से बाहर हो जाएगी

हम आपको बता दें कि कोहली की टीम के फैंस के लिए घवराने वाली बात कोई नहीं अगर मुंबई को प्लेऑफ में आरसीबी से आगे निकला है तो उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच को 11.3 ओवर में जीतना है, लेकिन 200 रनों को इतने कम ओवरों में चेज करना पाना असंभ है. वहीं अगर बारिश के चलचे गुजरात के खिलाफ खेले जाना वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द भी हो जाता है तो RCB एक अंक प्राप्त कर सीधी क्वालीफाई कर जाएगी.

यह भी पढ़े: WTC फाइनल में इस प्लेइंग-XI से भारत चटाएगा ऑस्ट्रेलिया को धूल, भरत-रहाणे को मौका मिलना तय, 474 विकेट लेने वाला गेंदबाज होगा बाहर

Mumbai Indians RCB MAYANK AGARWAL मयंक अग्रवाल MI vs SRH