कैनबरा के मैदान में बुधवार को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला गया. जिसमे इंडिया ने 13 रन से ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी. मौजूदा समय में मैक्सवेल के स्विच हिट लगाये जाने पर बवाल खड़ा हो गया है.
जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल और पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने इस शॉट पर सवाल उठाया गया है. उन्होने मैक्सवेल पर नियमों का उलंघन करने का आरोप लगाया है. हालाँकि पूर्व अंम्पायर साइमन टॉफेल ने मैक्सवेल का बचाव में कहा,
साइमन टॉफेल ने कहा नहीं हुआ नियमों का उलंघन
सिडनी के अखबार सिडनी मार्निंग हेराल्ड में इंटरव्यू के दौरान पूर्व अंम्पायर साइमन टॉफेल ने इस मुद्दे पर मैक्सवेल का बचाव करते हुए कहा,
"क्रिकेट का खेल कोई साइंस नहीं है ये एक तरह की कला हैं. जब ऐसे शॉट पर बैन लगाये जाने की बात की जाती तो तब उस स्थिति में एक अंम्पायर कैसे तय करेगा की ये शॉट गलत है या सही. किसी भी अंम्पायर को कई फैसलों का सामना करना पड़ता है जैसे फ्रंट और बैक फुट पर ध्यान रखना, ऐसे में अंम्पायर के लिये ये ध्यान रखना मुश्किल हो जाता है की बल्लेबाज स्टांस या ग्रिप बदल रहा है. हमें ऐसे नियमो को नही बनाना चाहिए जिनका पालन नहीं किया जा सके."
शेन वॉर्न और इयान चैपल ने लगाया आरोप
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंम्पायर शेन वार्न व इयान चैपल ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्सवेल पर आरोप लगाया गया है की उन्होंने ने स्विच हिट खेलते समय नियमों को तोड़ा है. कैनबरा के स्टेडियम में मैक्सवेल ने ये शॉट वनडे सीरीज के तीसरे मैच में लगाया था. जिसमें मैक्सवेल को मात्र 6 रन ही मिल पाए थे. साथ ही गेंद सौ मीटर के करीब बाउंड्री पार पहुंच गयी थी.
स्विच हिट पर बड़ा सवाल
बात करे स्विच हिट शॉट की तो इसमें बल्लेबाज जैसे ही गेंद अपने पास आते देखता है वैसे ही बल्ला दाएं से बाएं हाथ में थाम लेता है. मैक्सवेल द्वारा जेसे ही ये शॉट खेला गया उसी समय इयान चैपल ने इसकी जमकर आलोचना की. उन्होंने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करते हुए इस तरह के शॉट पर बैन लगा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि,
"जैसे ही बल्लेबाज के पास गेंद आती है बल्लेबाज अपना पैर या हाथ बदल लेता है इस तरह की हरकत गैरकानूनी है."