भारत की B टीम से सीरीज हारने के बाद बौखलाए Matthew Wade, अपने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा
भारत की B टीम से सीरीज हारने के बाद बौखलाए Matthew Wade, अपने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पांच मैच की टी20 सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 1 दिसंबर को रायपुर में चौथा टी20 मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 175 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में कंगारू टीम 154 रन ही बना सकी और 20 रन से मुकाबला गंवा बैठी। वहीं, मैच खत्म होने के बाद मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा।   

Matthew Wade ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा 

Matthew Wade

दरअसल, मैच प्रेज़न्टेशन के दौरान मैथ्यू वेड ने कहा कि टीम ने बल्लेबाजी अच्छी नहीं की, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने कहा,   

“हम स्पिन गेंदबाजी अच्छे से नहीं कर सके, बीच में कुछ विकेट भी गंवा दिए। जो लोग आए उन्होंने अच्छा काम किया लेकिन दुर्भाग्य से हम बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। जो लोग पहले से ही टीम में स्थापित हैं उनसे सीखना जारी रखना और टीम में गहराई रखना वास्तव में महत्वपूर्ण है क्योंकि टी20 विश्व कप नजदीक है।”

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

भारत ने जीता मुकाबला 

Ruturaj Gaikwad

मैच की बात करें तो रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भीड़त हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने ने रिंकू सिंह की तूफ़ानी पारी की मदद से 175 रन का टारगेट सेट किया, जिसको कंगारू टीम हासिल करने में नाकामयाब रही। परिणामस्वरूप, भारत ने 20 रन से मैच पर कब्जा किया। बता दें कि भारत ने इससे पहले सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। लिहाजा, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा