10 चौके-3 छक्के.., ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बल्ले से मचाया कोहराम, चेन्नई के गेंदबाजों की कुटाई कर ठोके डाले 80 रन
Published - 17 Jul 2023, 06:28 AM

Table of Contents
Chennai: मेजर लीग क्रिकेट का आगाज़ हो चुका है. दुनिया के बड़े-बड़े सितारों से सजी इस लीग में खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. 16 जुलाई को भी रोमांचक मुकाबले खेला गया, जिसमें वॉशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स की टीम आमने समाने थी. वॉशिंग्टन फ्रीडम की ओर से खेलते हुए एक बल्लेबाज़ ने धागा खोल दिया. उन्होंने चेन्नई (Chennai)के गेंदबाज़ की जमकर क्लास लगाई. बता दें कि टेक्सास सुपर किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी है, जो मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रही है.
Chennai के गेंदबाज़ों की हुई कुटाई
वॉशिंग्टन फ्रीडम की ओर से खेलते हुए मैथ्यू शॉर्ट ने तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश किया और चेन्नई के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की. अपनी पारी के दौरान मैथ्यू शॉर्ट ने चौके और छक्कों की बरसात कर अपनी टीम को जीत भी दिलाई. उनकी पारी की बौदलत फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टेक्सास सुपर किंग्स इस मैच में 6 रन से पीछे रह गई. अब 27 साल के इस बल्लेबाज़ की पारी खूब चर्चा में हैं.
Matthew Short ने खेली 80 रनों की तूफानी पारी
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वॉशिंग्टन फ्रीडम की ओर से मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short)ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए धमाकेदार पारी की मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने महज 50 गेंद में 80 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 10 चौके जड़े. इस दौरान उन्होंने 160 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. उनकी पारी देख ऐसा लग रहा था कि वह पवेलियन से ही सेट होकर आए हैं. हालांकि मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में विफल रहा. उनकी पारी के दम पर वॉशिंगटन फ्रीडम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.
वॉशिंगटन फ्रीडम ने जीता मुकाबला
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम ने 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टेक्सास सुपर किंग्स 157 रन ही बना सकी. सुपर किंग्स की ओर से ड्वेन ब्रावो ने भी तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने भी 39 गेंद में 76 रन की पारी खेली. लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. टेक्सास सुपर किंग्स को अंत में 6 रनों से मुकाबला गवांना पड़ा.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
Texas Super Kings MLC 2023 chennai super kings dwayne bravo Matthew Short