Border Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट में किसका चलेगा सिक्का, कौन साबित होगा तुरुप का इक्का, जानिए पिच-मौसम समेत सभी जानकारी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) का मंच सजने में कुछ ही घंटे बचे हैं। 22 नवंबर को पर्थ में पहला मुकाबला खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी जानकारी के बारे में...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BORDER GAVASKAR TROPHY (2)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) का मंच सजने में कुछ ही घंटे बचे हैं। भारतीय टीम की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पाने की उम्मीदें इस सीरीज पर टिकी हुई हैं। शुक्रवार यानी 22 नवंबर को पर्थ में पहला मुकाबला खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में टीम को उनकी कमी खल सकती है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबला जीतकर सीरीज का शानदार आगाज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में.... 

पहले टेस्ट मैच से बाहर होंगे रोहित शर्मा 

Jasprit Bumrah का ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड 

22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद खास है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है।

दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जाएगी। इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी इंजर्ड होने की वजह से मैच से बाहर हो सकते हैं। 

बैटिंग कॉम्बिनेशन होगी कप्तान के लिए चुनौती 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की अनुपस्थिति में कप्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती मजबूत बल्लेबाजी संयोजन तैयार करना होगा। खबर है कि अनुभवी बल्लेबाज केएल और यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है।

खराब फ़ॉर्म के चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो मैच के दौरान बेंच गर्म करना पड़ा था। उनकी यह लय पर्थ टेस्ट में टीम के गले का फांस बन सकती है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह का काम भी दोगुना हो जाएगा। उन पर अब गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी का भी दबाव होगा। 

ऑस्ट्रेलिया टीम का सामना करना नहीं होगा आसान 

न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास पर्थ टेस्ट मैच में डगमगाया होगा। ऐसे में ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस जैसे धुरंधर खिलाड़ियों से सजी ऑस्ट्रेलिया टीम का उसके घर पर सामना करना टीम इंडिया के लिए कड़ी चुनौती साबित होने वाली है।

 बता दें कि कंगारू टीम ने पिछले एक दशक से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत का मुंह नहीं देखा है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार IND vs AUS टेस्ट सीरीज 2014-15 में गंवाई थी। इसलिए अब ऑस्ट्रेलियन टीम का मकसद सीरीज (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) अपने नाम कर भारत को रौंदने का होगा।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर 

विराट कोहली 

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला अब तक टेस्ट में शांत रहा है। दिसंबर 2023 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक जड़ा था। हाल ही में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ खेली गई सीरीज में भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसलिए अब उनसे पर्थ में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस मैदान पर दो मैच मैच खेलते हुए चार पारियों में वह 259 रन बना चुके हैं। 

जसप्रीत बुमराह 

पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज के साथ-साथ कप्तान की भूमिका भी निभाएंगे। इससे पहले भी वह टेस्ट में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। हालांकि, इस दौरान भारत के हाथों करारी शिकस्त लगी। इसलिए अब सबकी नजरें उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी पर टिकी होगी।

केएल राहुल 

अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कई समय से अपनी फ़ॉर्म की वजह से सवालों के घेरे में है। उनके बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन ने उनकी टीम मे जगह पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। लिहाजा, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर वह अपने आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ना चाहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है। 

ऐसा रहेगा मौसम-पिच का हाल 

बात की जाए पिच की तो ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को अच्छा उछाल और गति मिलती है। घास होने की वजह से बोलर्स के लिए गेंदबाजी करना आसान हो जाता है। इस बीच बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकती है। वहीं, नजर डाली जाए मौसम पर तो अगले पांच दिनों तक बारिश होने की कोई भी संभावना है। इस दौरान तापमान औसतन 17 से 27 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटीकपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया नहीं, इस कमजोर टीम के साथ भिड़ेगी टीम इंडिया, कप्तान रोहित शर्मा का ट्रॉफी उठाना तय

यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दिया धोखा, भारत छोड़ इस देश से खेलने का किया ऐलान

Border-Gavaskar trophy Border Gavaskar Trophy 2024-2025 jasprit bumrah Rohit Sharma