दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए आफत बनेंगे ये 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, एडिलेड में बरपाते कहर

भारतीय खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट मैच के लिए कमर कस चुके हैं। टीम इंडिया (Team India) 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच खेलेगी। इस भिड़ंत के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India (2)

भारतीय खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट मैच के लिए कमर कस चुके हैं। टीम इंडिया (Team India) 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच खेलेगी। इस भिड़ंत के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। क्योंकि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा। एडिलेड ओवल में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में कंगारू टीम को चुनौती देना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। इस बीच दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेहमान टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।

ये दो खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया के लिए मुसीबत!

नौसिखिया गेंदबाजों ने Rohit Sharma का किया आउट 

पर्थ टेस्ट मैच में तहलका मचाने वाली टीम इंडिया के लिए दूसरा मैच काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के गढ़ एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। कंगारू टीम ने डे-नाइट टेस्ट में अपना दबदबा कायम रखा है। जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ियों को पिंक बॉल से खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस गेंद से तहलका मचाते नजर आते हैं। लिहाजा, रोहित शर्मा एंड कंपनी को आगामी मैच में जीत दर्ज करने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। हालांकि, इस बीच दो ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज भारतीय टीम (Team India) के लिए काल साबित हो सकते हैं। 

डे-नाइट टेस्ट में मचाया है कोहराम 

हम जिन दो बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड हैं। डे-नाइट टेस्ट मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला जमकर गरजा है। अगर इन मैचों में मार्नस लाबुशेन के प्रदर्शन की बात करें तो वह गुलाबी गेंद से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आठ डे-नाइट टेस्ट मैच की 14 पारियों में 63.85 की औसत से 894 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं। 

भारतीय गेंदबाजों की बढ़ेगी मुश्किलें 

वहीं, नजर डाली जाए ट्रेविस हेड के डे-नाइट टेस्ट मैच के आंकड़ों पर तो वह आठ मैच की 12 पारियों में 49.36 की औसत से 543 रन बनाने में सफल रहे हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। लिहाजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की तिकड़ी ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन का जल्दी विकेट हासिल कर टीम (Team India) की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे। अगर भारतीय गेंदबाज ऐसा करने में नाकाम रहे तो ये दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज घर पर खेलेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रणजी के 4 खूंखार खिलाड़ियों का डेब्यू

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच भी खेलेगा भारत, ये 15 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, सूर्या-पंत-हार्दिक-बुमराह जैसे बड़े नाम शामिल

Marnus Labuschagne border gavaskar trohpy 2024-25 Travis Head Rohit Sharma