ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच भी खेलेगा भारत, ये 15 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, सूर्या-पंत-हार्दिक-बुमराह जैसे बड़े नाम शामिल

टीम इंडिया (Team India) इस समय बॉर्डर गावंकर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 7 जनवरी यानी अगले साल की शुरुआत में खत्म होगी।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India , india vs Australia, IND vs AUS

Team India : टीम इंडिया इस समय बॉर्डर गावंकर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 7 जनवरी यानी अगले साल की शुरुआत में खत्म होगी। इस सीरीज के बाद भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ इतने ही मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। टी20 सीरीज में भारतीय टीम में काफी बदलाव होने जा रहे हैं, टी20 सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India

suryakumar yadav

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज अभी नहीं बल्कि अक्टूबर-नवंबर 2025 में खेलेगी। एफटीपी के मुताबिक दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज होनी है। अगर टी20 सीरीज के लिए भारत की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिलने वाली है। उनके साथ हार्दिक पांड्या भी टीम में शामिल होंगे। सिर्फ ये दोनों ही नहीं बल्कि टेस्ट सीरीज के मुख्य सदस्य रहे ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भी टी20 के लिए चुना जा सकता है। 

बुमराह और सिराज को मिल सकता है मौका

जसप्रीत बुमराह का चयन इसलिए हो सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया भी अपने मुख्य स्क्वॉड के साथ खेलेगा।  यही वजह है कि टीम इंडिया (Team India) अपने मुख्य गेंदबाज को मौका देगी। साथ ही मोहम्मद सिराज का भी चयन होगा। क्योंकि वो भी भारत की तेज गेंदबाजी का हिस्सा हैं। यही वजह है कि उन्हें मौका मिल सकता है। यानी भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी तेज गेंदबाजी जोड़ी जरूर उतारेगा।

संजू के साथ ओपनिंग कौन करेगा?

इसके अलावा बल्लेबाजी में जायसवाल की भी वापसी होगी। गिल की भी वापसी होगी। लेकिन अगर ये दोनों वापस आते हैं तो संजू सैमसन के साथ ओपनिंग कौन करेगा। ये सवाल बड़ा रहेगा। क्योंकि संजू ने हाल ही में हुए टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपनिंग करते हुए अच्छा खेल दिखाया है, जिसके बाद उन्हें ड्रॉप करना मुश्किल है।

 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए क्या हो सकती है Team India?

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और जसप्रित बुमरा

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6..... ट्रेविस हेड के बेस्ट फ्रेंड ने वनडे मुकाबले में मचाई तबाही, जड़े कुल 23 छक्के, बनाए 257 रन

ind vs aus team india india vs australia