Rohit Sharma: आईपीएल 2024 अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी सौंपी है. फ्रेंचाइजी के फैसले से फैंस में काफी नाराजगी देखने को मिली है. इसी क्रम में अब टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित के मुंबई छोड़ने के संकेत मिल रहे हैं. ये संकेत मुंबई इंडियन के मुख्य कोच के बयान के बाद सामने आए हैं. आइये जानते हैं क्या है मामला
Rohit Sharma को लेकर हेड कोच ने दिया बयान
दरअसल, हाल ही में मुंबई के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने एक प्रसारण में इस बात का खुलासा किया . फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से क्यों हटाया? बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ बातों का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला एक क्रिकेट फैसला था. ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है. साथ ही भारतीय टीम का कप्तान होने के नाते रोहित के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. इस वजह से उन्हें नेतृत्व की भूमिका से मुक्त कर दिया गया, इसलिए इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आएगा.
यह 36 वर्षीय खिलाड़ी का आखिरी सीजन हो सकता
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अपने करियर के अंतिम चरण में हैं. अधिक संभावना है कि यह रोहित के साथ मुंबई का आखिरी सीजन हो सकता है. ऐसे में भविष्य को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी के देने को सही माना होगा. मार्क के बयान से साफ है कि यह रोहित का आखिरी आईपीएल सीजन है. ऐसे में वह इस सीजन के बाद संन्यास ले सकते हैं.
रोहित आईपीएल 2025 में दूसरी टीम से जुड़ सकते
मार्क के बयान पर गौर करें तो साफ हो जाता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)जल्द ही संन्यास ले सकते हैं. लेकिन ये संभव नहीं है. वह आईपीएल 2024 के बाद मुंबई छोड़कर किसी अन्य टीम से भी जुड़ सकते हैं. हालांकि, वह किस टीम से जुड़ेंगे यह कहना बहुत मुश्किल है. आपको बता दें कि आईपीएल के अगले सीजन यानी 2025 में मेगा एक्शन होगा. इस दौरान कई खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है. ऐसे में अगर मुंबई इंडियन रोहित को रिलीज कर दे तो ये कोई बड़ी बात नहीं होगी.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल में अब तक कुल 232 मैच खेले हैं. इन मैचों की 227 पारियों में रोहित ने 30.22 की औसत और 130.03 की स्ट्राइक रेट से कुल 6014 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 58 अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली है.
ये भी पढ़ें : 84 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट के जख्मों पर ये 15 खिलाड़ी लगाएंगे मरहम