IND vs AUS: 84 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने को उतरेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट के जख्मों पर ये 15 खिलाड़ी लगाएंगे मरहम
IND vs AUS: 84 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने को उतरेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट के जख्मों पर ये 15 खिलाड़ी लगाएंगे मरहम

IND vs AUS: 19 दिसंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच ने करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया. क्योंकि कंगारू टीम ने एक बार फिर टीम इंडिया के पिछले 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी न जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया . इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब 84 दिन के अंदर भारत को एक बार फिर कंगारू टीम से बदला लेने का एक और मौका मिल गया है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है

फाइनल मुकाबला IND vs AUS के बीच खेला जाएगा

84 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट के जख्मों पर ये 15 खिलाड़ी लगाएंगे मरहम

दरअसल, एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मुकाबला होने जा रहा है. इस बार टीम इंडिया के पास कंगारू टीम से बदला लेने का मौका होगा. मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप खेला जा रहा है, जो अपने अंतिम चरण में है. हाल ही में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने दो विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है, जो 11 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेलेगी.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया

 u 19 world cup 2024 final, IND vs AUS, Team India

हालांकि दूसरी टीम कौन थी इसका नतीजा दूसरे सेमीफाइनल मैच से तय होना था. ये मैच बीती रात ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया. दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में कंगारू टीम ने एक विकेट से जीत हासिल की. कंगारू टीम की जीत से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फाइनल मुकाबला तय हो गया. अब ये दोनों टीमें 11 फरवरी को अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलती नजर आने वाली हैं.

इस बात पर भारतीय फैंस की नजर रहेगी

अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा. 2023 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थे. ऐसे में सभी भारतीय फैंस की नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या भारतीय जूनियर टीम हरा पाएगी.

साथ ही क्या वह ऑस्ट्रेलिया से अपनी सीनियर टीम का बदला ले पाएगी? अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतती है तो उदय सहारन छठे कप्तान होंगे. इससे पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मक्त चंद, पृथ्वी शॉ और यश ढुल के नेतृत्व में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपना नाम रोशन किया था.

ये भी पढ़ें : AUS vs PAK: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बजाई पाकिस्तान की बैंड, शर्मनाक हार थमाकर सीधे फाइनल में मारी एंट्री