पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने साधा निशाना, कहा- आईपीएल ना होता तो मैच नहीं किया जाता रद्द

author-image
Sonam Gupta
New Update
लॉर्ड्स में हासिल की भारत ने शानदार जीत, सौरव गांगुली भी हुए टीम इंडिया के प्रदर्शन के कायल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले Manchester Test  मैच के रद्द होने से इंग्लिश खेमा नाखुश है। तमाम पूर्व इंग्लिश क्रिकेटरों ने टीम इंडिया पर इसको लेकर बयान भी दिया है। इसी क्रम में अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पॉल न्यूमैन ने सीधे-सीधे भारतीय क्रिकेट, बीसीसीआई व आईपीएल पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि भारत ने इस सीरीज का सम्मान नहीं किया और उन्होंने चौथे टेस्ट से पहले कोविड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया, जिसके चलते मैच रद्द हुआ है।

आईपीएल को ठहरा रहे Manchester Test का जिम्मेदार

Manchester Test 

भारत के सहायक फिजियो योगेश परमार Manchester Test के पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आखिरी मैच खेलने से इनकार कर दिया था और मैच को रद्द किया गया। इसपर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर पॉल न्यूमैन का कहना है कि यदि भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा ना लेना होता, तो ऐसा नहीं होता। उन्होंने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा,

"अगर भारत के अधिकांश खिलाड़ी अमीर टूर्नामेंट की शुरुआत के लिए दुबई नहीं जा रहे होते तो पहले दिन खेल को सुबह रद्द नहीं किया जाता। कोई भी भारतीय खिलाड़ी जिसका आईपीएल अनुबंध है वो टेस्ट खेलने का जोखिम नहीं लेता जिससे अगर वह पॉजिटिव पाया जाता तो उसे इंग्लैंड में और 10 दिन रूकना पड़ता तथा वह 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल को मिस कर देता।"

भारत ने नहीं किया सीरीज का सम्मान

पॉल न्यूमैन ने आगे कहा है कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड सीरीज का सम्मान नहीं किया। असल में ओवल टेस्ट के दौरान रवि शास्त्री और विराट कोहली सहित कुछ मेंबर्स ने बुक लॉन्च अटैंड किया था। जिसके बाद ही भारतीय खेमे में कोविड मामले मिले और ये बढ़ते गए और आखिर में Manchester Test को रद्द कर दिया गया। न्यूमैन ने कहा,

"भारत ने इससे हटकर सीरीज का सम्मान नहीं किया और चौथे टेस्ट से पहले कोविड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करके टेस्ट क्रिकेट का सम्मान नहीं किया। उनके खेमे में इस पूरे प्रकोप की शुरूआत लंदन के एक होटल में कप्तान विराट कोहली और कई खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ शास्त्री की मौजूदगी से हुई थी, जिसमें ओवल टेस्ट से दो दिन पहले 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया था।"

अगले साल खेला जा सकता है पांचवां टेस्ट

Manchester Test 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच के रद्द होने का मामला अब तक शांत नहीं हुआ है। एक ओर बीसीसीआई, ईसीबी को ऑफर दे रहा है कि यदि वह अगले साल होने वाले इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट को आयोजित करने को तैयार होते हैं, तो भारत 3 की बजाए 5 T20I मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है।

वहीं ईसीबी मैच को रद्द करवाने के लिए आईसीसी को पत्र लिख चुका है, ताकि वह सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर सके। हालांकि अब फैसला आईसीसी के हाथों में है कि वह आखिरी मैच को रद्द मानकर क्या निर्णय लेती है। बताते चलें, भारत सीरीज में 2-1 से आगे था और 2007 के बाद भारत के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का ये बेहतरीन मौका है।

विराट कोहली टीम इंडिया जो रूट इंग्लैंड बनाम भारत