भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला Manchester Test कोविड के चलते रद्द कर दिया गया। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खेलने से मना कर दिया था क्योंकि गुरुवार को जूनियर फिजियो की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। तभी से रिपोर्ट्स के माध्यम से IPL 2021 को मैच रद्द होने का कारण बताया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी माइकल वॉन ने भी आईपीएल को ही मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने का कारण बताया है।
Manchester Test हुआ था रद्द
IPL teams chartering planes .. 6 days quarantining required in the UAE .. 7 days till the tournament starts !!!! Don’t tell me the Test was cancelled for any other reason but the IPL ..
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 11, 2021
Manchester Test को कोविड के चलते रद्द किया गया है। लेकिन तमाम रिपोर्ट्स और अब माइकल वॉन को ऐसा लगता है कि IPL 2021 के चलते ही मैच को स्थगित किया गया है। उन्होंने इसके लिए ट्वीट भी किया है।
वॉन ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड प्लेन.. यूएई में 6 दिन क्वारंटीन में रहने की जरूरत.. टूर्नामेंट शुरू होने में केवल 7 दिन बचे हैं। अब कोई मुझे यह मत कहना कि मैनचेस्टर टेस्ट आईपीएल के बजाय किसी और वजह से रद्द किया गया था।’
IPL 2021 की वजह से रद्द नहीं हुआ मैच
जहां एक ओर सोशल मीडिया पर Manchester Test के रद्द होने का कारण आईपीएल माना जा रहा है। वहीं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चीफ इस बात को सिरे से नकार चुके हैं। उन्होंने बयान दिया है कि मैच को आईपीएल 2021 के लिए नहीं रोका गया है। चीफ टॉम हैरिसन ने कहा,
‘यह मैच आईपीएल-2021 के दूसरे चरण के कारण रद्द नहीं किया गया है। भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के प्रति उतनी ही दीवानी है, जितनी हमारे देश में प्रशंसक हैं और जितनी हमारी क्रिकेट टीम भी है। लोगों को बस लगा कि भारत के खिलाड़ी कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मैदान पर नहीं उतर पाए, यह समझ में आता है।'
'यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि मैनचेस्टर टेस्ट मैच को फिर कराए जाने को लेकर उपयुक्त विंडो खोजने के लिए बीसीसीआई और ईसीबी साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसे भी देखना चाहिए कि खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सब कुछ किया जाएगा जो इस समय प्रमुख है।’
इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने नाम लिए वापस
19 सितंबर से शुरु होने वाले आईपीएल 2021 के यूएई लेग से पहले इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों ने अपना नाम लीग से वापस ले लिया है। डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स लीग के दूसरे फेज से हट गए हैं। हालांकि किसी ने भी मैनचेस्टर टेस्ट को इसका जिम्मेदार नहीं बताया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनके हटने की वजह यही है। इंग्लिश खिलाड़ी मैनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने का कारण टीम इंडिया को मान रहे हैं और इसके चलते वह उनसे काफी नाराज हैं।