Team India के ये 5 खिलाड़ी हैं सबसे महंगी कारों के मालिक, कीमत जानकर चकरा जाएगा आपका सिर

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team India Player Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। टीम इंडिया (Team India)  के खिलाड़ी दौलत, शौहरत और रुतबे के मामले में किसी शहंशाह से कम नहीं है। क्रिकेट के दीवाने इस देश के लोग सिर्फ मैदान पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर नहीं रखते हैं। बल्कि अपने पसंदीदा क्रिकेटर के जीवन में होने वाली हर चीज से अपडेट रहना चाहते हैं।

भारत देश में क्रिकेटरों से जुड़ी हर छोटी बात सुर्खियों का केंद्र बन जाती है। हाल के वर्षों में, हमने कई टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को अपने पहले से ही समृद्ध कार संग्रह में कुछ सुपर-महंगी कारों को जोड़ने के लिए सुर्खियों में देखा है। आज हम आपको टीम इंडिया (Team India) के 5 मशहूर क्रिकेटरों के आलीशान गैरेज के अंदर ले जाएंगे और उनके द्वारा खरीदी गई महंगी कारों के बारे में बताएंगे।

1. युवराज सिंह

publive-image

टीम इंडिया (Team India) के प्रिंस कहे जाने वाले युवराज सिंह के ठाठ-बाट किसी राजा से कम नहीं है। अपने करियर की शुरुआत से ही बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के शौक सबसे निराले थे। अक्सर युवराज के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों ने युवराज सिंह की शान और शौकत की चर्चा की है। युवराज सिंह को महंगी गाड़ियां रखने का बहुत शौक है।

एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा था कि युवराज सिंह मर्सिडीज एस क्लास के बिना घर से बाहर कदम नहीं रखते। लेकिन युवराज सिंह के पास BMW X6M, BMW M3 Convertible, BMW M5 E60, Audi Q5, Bentley Flying Spur और Lamborghini Murciélago जैसी गाड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है. इस सब में से उनकी सबसे पसंदीदा कार Lamborghini हैं. जो वो ज्यादातर चलाते हुए नजर आते हैं. इस गाड़ी की कीमत 2.6 करोड़ है.

2. महेंद्र सिंह धोनी

publive-image

इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) के आबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बाइक के प्रति जो लगाव है, उसे तो सभी जानते हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते है कि धोनी महंगी गाड़ियां रखने के भी शौकीन है। टीम इंडिया को 2 वर्ल्डकप खिताब जिताने वाले एम एस धोनी विश्व क्रिकेट में सबसे बड़े ब्रांड बन चुके हैं। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी धोनी की ब्रांड वैल्यू में कोई कमी नहीं आई है।

महेंद्र सिंह धोनी के गराज में Ferrari 599 GTO, Confederate Hellcat X132, Hummer H2, Pontiac Firebird Trans Am, और Porsche 911. शामिल है। हालांकि, इन सभी लग्जरी कारों में से MS Dhoni ने सबसे ज्यादा पैसा Porsche 911 पर खर्च किया था. Financial Express के अनुसार, सुपरकार जिसकी कीमत 2.50 करोड़ रुपए थी।

3. हार्दिक पाण्ड्या

publive-image

हार्दिक पाण्ड्या मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के स्टाइल आइकॉन है। हार्दिक पांड्या महंगे आउटफिट और कार कलेक्शन के लिए मशहूर हैं। भारतीय क्रिकेटर, हार्दिक पंड्या एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ, उन्होंने अपने गैरेज में Toyota Etios, Jeep Compass, Audi A6, Range Rover Vogue, Jeep और Porsche Cayenne को पार्क करने में कामयाबी हासिल की है।

हालांकि, हार्दिक पंड्या के कलेक्शन में एक कार है जो कारों के प्रति उनके जुनून के बारे में सब कुछ बयां करती है और वह है शानदार लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन ईवो। ये कार वास्तव में एक असाधारण सुपरकार है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3.73 करोड़ रुपये है, शक्तिशाली इंजन के साथ अविश्वसनीय फीचर भी इस गाड़ी के साथ मिलते हैं।

4. विराट कोहली

publive-image

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी, बेंटले की गड़ियों को बेहद पसंद करते हैं, इसीलिए विराट कोहली ने शानदार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी खरीदी थी। साल 2019 में उन्होंने 3.8 करोड़, और अगले वर्ष, उन्होंने बेंटले फ्लाइंग स्पर को 3.74 करोड रुपये में खरीदा था।

फ्लाइंग स्पर बेंटले की सबसे महंगी कारों में से एक है, और मैट्रिक्स हेडलैम्प्स, W12 इंजन और अद्वितीय निर्बाध डिजाइन के साथ, यह सेडान वास्तव में एक बाकी कारों से अलग दिखाई देती है। विराट कोहली के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास कुछ कमाल की कारें हैं। जिसमें रॉयल लैंड रोवर वोग, Audi RS5 से लेकर Audi Q7 तक शामिल है।

5. सचिन तेंदुलकर

publive-image

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के सबसे महान और सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक हैं। रिकॉर्ड तोड़ने से लेकर ट्रॉफी उठाने तक, सचिन ने अपने शानदार करियर में वह सब कुछ जीता है जो विश्व क्रिकेट के खिलाड़ियों को आज भी प्रेरणा देता है और सदियों तक देता रहेगा। क्रिकेट के अलावा सचिन कार उत्साही लोगों के लिए भी एक प्रेरणा हैं, क्योंकि उनका कार संग्रह किसी मिनी ऑटो एक्सपो से कम नहीं है।

अचिन की BMW i8 एक विशेष तौर पर बताने लायक कार है। क्योंकि यह क्रिकेटर के स्वामित्व वाली सबसे महंगी कार है, इसकी कीमत 2.54 करोड़ रुपये है। हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार अपने लुभावने डिजाइन के लिए भी प्रसिद्ध है और इसमें 357 hp की शक्ति का उत्पादन करने की क्षमता है। इसके अलावा सचिन के गराज में BMW 750Li M Sport, BMW X5M 50d, BMW M5, BMW M6 Gran Coupe, Nissan GT-R, Mercedes-Benz C36 AMG कारें खड़ी हुई है।

Virat Kohli sachin tendulkar team india MS Dhoni yuvraj singh hardik pandya