IPL 2022 को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है। IPL 2022 कई मायनों में पिछले सीजनों से अलग होने वाला है। इस साल आईपीएल (IPL) का हिस्सा होने वाली Lucknow Super Giants ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही पुरानी आईपीएल टीमों को कड़ी चुनौती देना शुरू कर दिया है। लखनऊ की टीम ने रविवार को अपनी टीम का नाम सार्वजनिक कर दिया है। इसके बाद आईपीएल (IPL) की पुरानी टीम से लखनऊ टीम की जंग होती नजर आ रही है।
ट्विटर पर पुरानी टीम से भिड़ी Lucknow Super Giants
And here it is,
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 24, 2022
Our identity,
Our name.... 🤩🙌#NaamBanaoNaamKamao #LucknowSuperGiants @BCCI @IPL @GautamGambhir @klrahul11 pic.twitter.com/OVQaw39l3A
लखनऊ टीम का नाम आईपीएल टूर्नामेंट में Lucknow Super Giants होने वाला है। इसका ऐलान लखनऊ की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से किया था। इसके बाद मौजूदा सभी टीमों ने अपने-अपने अंदाज में लखनऊ टीम का स्वागत किया लेकिन इसमें से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ट्विटर पर लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके नाम को लेकर चुटकी ली। जिसके बाद लखनऊ टीम ने भी उसका जबरदस्त जवाब दिया।
Rajasthan Royals को दिया करारा जवाब
With all due respect, we missed you those 2 years. 😜 https://t.co/FR0PzZKZA0
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 24, 2022
दरअसल लखनऊ टीम का मालिकाना हक गोयनका ग्रुप के पास है। इसी ग्रुप के पास 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के नाम से आईपीएल टीम थी। इन दोनों ही टीमों के नामों की समानता को लेकर राजस्थान रॉयल्स टीम ने एक फेमस फिल्म के डायलॉग को मीम के तौर पर पोस्ट किया था। जिसके जवाब में लखनऊ टीम ने कहा कि "पूरे सम्मान के साथ हमने आपको उन 2 सालों में बहुत मिस किया।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम को साल 2016 और 2017 में 2 सालों के लिए फिक्सिंग के मामले के चलते बैन किया था। जिसके बाद इन 2 सालों के लिए गुजरात लायन्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के नाम की दो टीमों को आईपीएल में शामिल किया गया था। Lucknow Super Giants ने इसी मामले की तर्ज पर राजस्थान रॉयल्स को जवाब दिया है।
KL Rahul होंगे Lucknow Super Giants के कप्तान
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैगा ऑक्शन 2022 से पहले 3 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में से अपनी टीम में शामिल कर लिया है। उन्होंने के.एल राहुल (KL Rahul) को 17 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑल राउंडर मार्कस स्टॉइनिस और रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में शामिल हो चुके है। के. एल राहुल इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस बात की पुष्टि खुद लखनऊ टीम के मालिक ने की है।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score