RR vs LSG: राजस्थान के खिलाफ ऋषभ पंत इस खूंखार खिलाड़ी को देंगे प्लेइंग-XI में जगह, विराट के चेले को करेंगे बाहर
Published - 18 Apr 2025, 02:01 PM

Table of Contents
RR vs LSG: आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का राजस्थान रॉयल्स से सामना होने जा रहा है। शनिवार को सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी, जिसे जीतकर ऋषभ पंत एंड कंपनी जीत की राह पर वापस लौटना चाहेगी। पिछले मुकाबले में एलएसजी को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद RR vs LSG मैच जीतने के लिए कप्तान केएल राहुल टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। तो आइए नजर डालते हैं इस भिड़ंत के लिए लखनऊ की संभावित अंतिम एकादश पर….
ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्श राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) की ओर से पारी की शुरुआत करने आ सकते है। आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। छह मैचों की छह पारियों में वह चार अर्धशतकों की मदद से 295 रन बना सके हैं। उनका साथ देने के लिए दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज एडन मार्करम आ सकते हैं। अब तक खेले गए सात मुकाबलों में उन्होंने 29.71 की औसत से 208 रन बनाए हैं। इन दोनों की जोड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश करेगी।
मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) आ सकते हैं। इस सीज़न में वह अपनी टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हुए हैं। आईपीएल 2025 के सात मुकाबले खेलते हुए उन्होंने चार अर्धशतकों की मदद से 357 रन बनाए हैं। कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। पिछले मुकाबले में 63 रनों की पारी खेल उन्होंने फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। पांचवें नंबर पर युवा बल्लेबाज आयुष बढोनी को भेजा जा सकता है। निचले क्रम में मोर्चा अब्दुल समद और डेविड मिलर संभालते नजर आएंगे।
गेंदबाजी विभाग में होगा बदलाव
RR vs LSG मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी विभाग में बदलाव हो सकता है। 22 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव वापसी के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं। पीठ की चोट के कारण उन्हें शुरुआती सात मैच मिस करने पड़े थे। 28 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाशदीप की जगह मयंक यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और आवेश खान तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। स्पिन गेंदबाजी के लिए दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और एडेन मार्करम विकल्प होंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, मयंक यादव, दिग्वेश सिंह राठी
यह भी पढ़ें: पैट कमिंस ने IPL 2025 के बीच दिया SRH को झटका! इंडिया को छोड़कर जा रहे अपने देश, सामने आई बड़ी वजह
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर