SRH के लिए बोझ बन गया है ये खिलाड़ी, टीम में लेकर पछता रही हैं मालकिन काव्या मारन, अगला सीजन आते ही कर देंगी रिलीज

Published - 18 Apr 2025, 07:30 AM

ishan kisan becoimg problem for srh in ipl 2025

पिछले आईपीएल सीजन में फाइनल तक का सफर करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस साल हार से परेशान है। फ्रैंचाइजी ने आईपीएल 2025 में अपने 7 मैच खेल लिए हैं। लेकिन टीम को सिर्फ दो में ही जीत नसीब हुई है। इस बार के मेगा ऑक्शन में टीम की मालकिन काव्या मारन ने एक बल्लेबाज पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए थे, लेकिन अब बल्लेबाज ने अपने निराशाजनक प्रदर्शन से फ्रैंचाइजी के फैसले को गलत ठहरा दिया है। दावा किया जा रहा है कि इस खिलाड़ी को अगला सीजन आते ही फ्रैंचाइजी रिलीज कर देगी। बल्लेबाज टीम की ताकत बनने की जगह कमजोरी साबित होता जा रहा है।

ये खिलाड़ी बन गया है SRH के लिए बोझ!

ishan kisan becoimg problem for srh in ipl 2025 (1)

आईपीएल 2025 में अपने आधे मैच खेलने तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। टीम को सिर्फ दो ही मैच में कामयाबी मिली है। करोड़ों की कीमत से तैयार की गई धाकड़ टीम 5 मैच में फिसड्डी साबित हुई है। इस सब के बीच एक खिलाड़ी को फ्रैंचाइजी की लगातार हार का दोषी माना जा रहा है, ये खिलाड़ी हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन। वो टीम के लिए परफॉर्म करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। बल्लेबाज को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 11.25 करोड़ की बड़ी कीमत के साथ ऑरेंज ऑर्मी में शामिल किया गया था।

SRH के पहले मैच में सेंचुरी और बाकी 6 मैचों में सिर्फ 32 रन

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आईपीएल 2025 का आगाज बेहद धमाकेदार अंदाज में किया था। टीम के पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने अपना पहला आईपीए शतक जड़ दिया था। बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर 225 के स्ट्राइक रेट से 106 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 11 चौके और 6 छक्के भी लगाए थे। लेकिन इसके बाद के सभी मैच में वो फ्लॉप हुए हैं।

सनराइजर्स ने लीग में 7 मैच खेले हैं। ईशान ने पहले मैच में 106 रन बनाए हैं और फिर इसके बाकी की 6 मैचों में कुल मिलाकर 32 रन ही बना सके हैं। सीजन के अपने दूसरे मैच में बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गए। फिर दिल्ली के खिलाफ दो रन, केकेआर के खिलाफ दो रन और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 17 रन, पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 9 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिर दो रन ही बना सके।

SRH ने किया ड्रॉप, तो कहीं पृथ्वी शॉ जैसा न हो हाल?

ईशान किशन की मौजूदा फॉर्म सवालों के घेरे में हैं। भले ही उन्होंने सीजन के पहले मैच में सेंचुरी ठोकी है। लेकिन वो लय में नहीं दिख रहे हैं। बल्लेबाज को काफी समय से टीम इंडिया से बाहर रखा जा रहा है। बीसीसीआई ने पहले ही खिलाड़ी को लेकर अनुशासनहीनता की बात कही है, तो दूसरी ओर वो टीम इंडिया में वापसी भी नहीं कर पा रहे हैं। उनकी पुरानी फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस पहले ही खिलाड़ी को टीम से बाहर कर चुकी है। अब अगर अगले सीजन में इस करोड़ों के खिलाड़ी को सनराइजर्स ड्रॉप कर देती है, तो वो पृथ्वी शॉ की तरह ही अनसोल्ड रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें- SRH अभी भी प्लेऑफ में कर सकती है क्वॉलिफाई, लेकिन इन समीकरणों पर उतरना होगा खरा, नहीं तो किसी भी हाल में नहीं जीतेंगे ट्रॉफी

Tagged:

IPL 2025 kavya maran Sunrisers Hyderabad ISHAN KISHAN SRH
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.