SRH अभी भी प्लेऑफ में कर सकती है क्वॉलिफाई, लेकिन इन समीकरणों पर उतरना होगा खरा, नहीं तो किसी भी हाल में नहीं जीतेंगे ट्रॉफी
Published - 18 Apr 2025, 06:32 AM

Table of Contents
आईपीएल 2025 में बीती रात (17 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सीजन में अपना सातवां मैच खेला, जिसमें टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। सिर्फ ये ही नहीं इस हार के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में भी टीम 9वें स्थान पर पहुंच गई है। पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम का इस बार प्ले-ऑफ में भी पहुंचना कठिन दिख रहा है। फैंस अपनी चहेती टीम की हालत देखकर मायूस हैं। लेकिन अब भी सनराइजर्स (SRH) के पास प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करने का मौका है। अगर ऑरेंज आर्मी इन समीकरणों को सही साबित कर लेती है, तो फ्रैंचाइजी टॉप-4 टीम में अपनी जगह बना सकती है।
SRH इस तरह बना सकती है प्ले-ऑफ में जगह
पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पिछले साल फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन इस बार टीम के प्ले-ऑफ में भी पहुंचने की उम्मीद कम दिख रही है। मौजूदा समय में एसआरएच ने अपने 7 मुकाबले खेल लिए हैं। जिसमें टीम को दो में जीत और बाकी 5 में हार का मुंह देखना पड़ा है। लेकिन टीम के पास अब भी 7 मुकाबले शेष हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि लीग में शामिल सभी 10 टीमों को ग्रुप स्टेज में 14 मुकाबले खेलने होते हैं। सनराइजर्स के पास अब 7 मैच बचे हैं। जिनमें अगर टीम किसी तरह 6 मैचों में जीत हासिल कर लेती हैं, तो टीम के पास कुल 16 अंक हो जाएंगे। जिससे टीम नंबर तीन या चार की पोजिशन पर आ सकती हैं और अगर ऐसा हुआ तो सनराइजर्स प्ले-ऑफ में पहुंच सकती है।
SRH के होम ग्राउंड में खेले जाएंगे 3 मैच
सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 में अब 7 मैच खेलने हैं। जिसमें से तीन मैच टीम को अपने ही होम ग्राउंड पर खेलने हैं और बाकी के चार मैच चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और लखनऊ में खेलने हैं। हालांकि, मुकाबले भले ही होम ग्राउंड पर खेले जाएं, लेकिन वहां पर भी जीत की 100 प्रतिशत जिम्मेदारी नहीं है। इस सीजन अब तक सनराइजर्स ने कुल 4 मैच अपने होम ग्राउंड पर खेले हैं। जिसमें से सिर्फ दो में टीम को जीत मिली है औऱ बाकी के दो मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। जिसके बाद होम ग्राउंड पर भी जीत की पूरी गांरटी नहीं है। लेकिन अगर काव्या मारन की टीम को प्ले-ऑफ का टिकट चाहिए, तो टीम को कम से कम 6 मैच अभी भी जीतने होंगे।
IPL 2024 में 8 जीत के बाद प्ले-ऑफ में पहुंची थी SRH
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहा था। टीम ने कुल 14 मैच में 8 में ही जीत दर्ज की थी। हालांकि, एक मैच का नतीजा न निकलने की वजह से टीम के पास 17 अंक हो गए थे। जिसके बाद टीम को टॉप-4 में जगह मिली थी। फिर टीम फाइनल में भी पहुंची थी। लेकिन वहां पर केकेआर ने सनराइजर्स को शिकस्त दे दी और जीत के साथ ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर