LSG vs MI: जीत के लिए ऋषभ पंत चलेंगे बड़ी चाल, इस खूंखार खिलाड़ी को करेंगे प्लेइंग-XI से बाहर

लखनऊ सुपर जायंट्स मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शुक्रवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला खेला जाएगा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs MI (1)

लखनऊ सुपर जायंट्स मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शुक्रवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 16वां मुकाबला खेला जाएगा। पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली टीम यह मैच अपने नाम करने की कोशिश करेगी। तो आइए नजर डालते हैं LSG vs MI मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन पर…

ऐसी ही सकती है लखनऊ की सलामी जोड़ी 

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) की ओर से ओपनिंग के लिए 33 वर्षीय बल्लेबाज मिशेल मार्श आ सकते हैं। उनका प्रदर्शन अब तक प्रभावशाली रहा है। तीन मैच की तीन पारियों में  उन्होंने 124 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका साथ देने के लिए मैदान पर एडन मार्करम उतर सकते हैं। पिछले तीन मुकाबलों में में निराशाजनक प्रदर्शन रहने की बावजूद कप्तान ऋषभ पंत उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। उनके पास ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पावरप्ले में ताबड़तोड़ रन बनाने की काबिलियत है। 

मिडिल ऑर्डर की इन खिलाड़ियों पर होगी जिम्मेदारी 

rishabh pant

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ केकेआर के लिए आक्रामक बल्लेबाज निकोलस पूरन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से उन्होंने फैंस का खूब मनोरंजन किया है। तीन मैच की तीन पारियों में उनके नाम 189 रन दर्ज हैं। इन आंकड़ों के साथ वह फिलहाल आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। चौथे नंबर कप्तान ऋषभ पंत का उतरना तय है। एलएसजी के इस 27 करोड़ी खिलाड़ी ने तीन मैच में 17 रन बनाए हैं, जिससे दर्शक काफी निराश हुआ। लिहाजा, LSG vs MI मैच में उनसे धुआंधार पारी की उम्मीद होगी। आयुष बढोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। डेविड मिलर और अब्दुल समद फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। 

गेंदबाजी विभाग में होगा बदलाव?

बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें कप्तान ऋषभ पंत एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे महंगे साबित हुए शार्दुल ठाकुर की जगह आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। पिछले दो मैच में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था। इनके अलावा गेंदबाजी के लिए टीम के पास रवि बिश्नोई, अबीश खान और दिग्वेश सिंह राठी का विकल्प रहेगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, आवेश खान और रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स का वो खूंखार खिलाड़ी, जिससे खौफ खाते थे गेंदबाज-बल्लेबाज, लेकिन RR में आकर करियर ठप्प, हुआ गुमनाम

यह भी पढ़ें: RCB को उसी के घर में रौंदकर शुभमन गिल ने दिया करारा जवाब, बहन को ट्रोल करने वाले विराट फैस कों लगाई जमकर फटकार

IPL 2025 rishabh pant LSG vs MI