RCB को उसी के घर में रौंदकर शुभमन गिल ने दिया करारा जवाब, बहन को ट्रोल करने वाले विराट फैस कों लगाई जमकर फटकार
Published - 03 Apr 2025, 09:12 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से मात दी। इस मैच से पहले आरसीबी ने अपने दोनों मैच जीते हैं, लेकिन सीजन के तीसरे मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। इस बार के बाद सोशल मीडिया का पारा चढ़ गया। आरसीबी पर मिली जीत के बाद शुभमन गिल एक क्रिप्टिक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने जो लिखा, उसे साल 2023 में आरसीबी फैंस द्वारा खिलाड़ी की बहन को ट्रोल करने का जवाब माना जा रहा है। क्या है पूरी बात? जानिए...
शुभमन गिल ने पोस्ट कर बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा
गुजरात टाइटंस के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत हार से हुई थी। लेकिन अब टीम को बैक टू बैक जीत मिल चुकी है। गुजरात ने लीग के 14वें मैच में आरसीबी को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस जीत के बाद विनिंग कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट कर दिया। जिसमें उन्होंने लिखा “Eyes on the game, not the noise..!” यानी “खेल पर ध्यान है, शोर पर नहीं।” गिल के इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया का पारा चढ़ा हुआ है। तमाम यूजर्स इसे विराट कोहली और गिल के बीच अनबन की बात कह रहे हैं।
क्या विराट और गिल के बीच हुई अनबन?
शुभमन गिल द्वारा आरसीबी पर विजय प्राप्त करने के बाद किए पोस्ट को कई यूजर्स टीम इंडिया के दोनों खिलाड़ियों के बीच अनबन की बात कह रहे हैं। इसका कारण है कि जब विराट कोहली महज 7 रन बनाकर आउट हुए थे, तब कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने काफी सेलिब्रेट किया था। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि पोस्ट की वजह विराट कोहली नहीं, बल्कि उनके फैंस हैं। गिल, विराट को ट्रोल करते हुए पोस्ट नहीं करेंगे, विराट कोहली भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं। दोनों टीम में साथ खेलते हैं। मैच में विराट के आउट होने पर भले ही गिल ने उत्साह दिखाया हो, लेकिन मैच के बाद दोनों खिलाड़ी काफी अच्छे से आपस में मिले थे।
गिल ने दिया उनकी बहन को ट्रोल करने का जवाब
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर मिली जीत के बाद आया शुभमन गिल (Shubman Gill) का पोस्ट साल 2023 ट्रोलिंग का जवाब माना जा रहा है। दरअसल, साल 2023 में गुजरात टाइंटस प्वाइंट टेबल टॉपर थी। टीम का आखिरी मैच आरसीबी के साथ खेला गया था। उस मैच में अगर आरसीबी जीत जाती, तो उसे प्ले-ऑफ का टिकट मिल जाता। लेकिन मैच में शुभमन गिल की नाबाद शतकीय पारी के चलते गुजरात ने आसानी से मैच जीत लिया। जिसके बाद आरसीबी फैंस ने गिल के साथ ही उनकी बहन को भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया था। शहनील गिल को लेकर आरसीबी के अंधभक्त सपोटर्स ने काफी भद्दी बातें कही थीं। अब गिल का ये पोस्ट इसी का जवाब माना जा रहा है।
देखें पोस्ट-
Eyes on the game, not the noise. pic.twitter.com/5jCZzFLn8t
— Shubman Gill (@ShubmanGill) April 2, 2025
ये भी पढ़ें- ''पहले 7-8 ओवरों में...'' गिल की कप्तानी में लगातार दूसरा मैच जीता GT, मैच के बाद शुभमन ने बताया कैसे RCB को फंसाया
Tagged:
Virat Kohli RCB shubman gill IPL 2025 GT vs RCB