LSG vs MI: केएल राहुल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मयंक यादव की हुई वापसी, हार्दिक ने किया 1 बड़ा बदलाव
LSG vs MI: केएल राहुल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मयंक यादव की हुई वापसी, हार्दिक ने किया 1 बड़ा बदलाव

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला खेला जा रहा है। एलएसजी के होम ग्रांड में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। मौजूदा सीजन में लखनऊ और मुंबई पहली बार टकराएंगी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई की टीम जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी।

जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ अभियान में वापसी करना चाहेगी। मैच (LSG vs MI) शुरू होने से आधे घंटे पहले केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जिसको जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने गेंदबाजी का फैसला किया।  

LSG vs MI: टॉस जीतकर लखनऊ ने किया गेंदबाजी का फैसला

  • 30 अप्रैल को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेले जाने वाला मुकाबला हार्दिक पंड्या एंड कंपनी के लिए बहुत जरूरी है।
  • अगर MI यह मैच हार जाती है तो उसके लिए अपने दम पर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो जाएगा। हालांकि, लखनऊ के पास अभी भी प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने का अवसर है।
  • LSG vs MI मैच शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स के पलड़े में गिरा और केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो दोनों टीमों के बीच चार मैच खेले गए हैं। इस दौरान मुंबई एक ही मैच जीत सकी है। जबकि एलएसजी ने तीन मैच अपने नाम किए हैं।
  • आईपीएल 2024 में केएल राहुल एंड कंपनी का प्रदर्शन देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स एक बार फिर मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) पर हावी हो सकती है। 

LSG vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

इस मुकाबले में लखनऊ की ओर से क्विंटन डिकॉक को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह अर्शिन कुलकर्णी को शामिल किया गया है, इसके अलावा तेज गेंदबाज मयंक यादव की भी वापसी हुई है। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस में जेराल्ड कोइट्जे दोबारा शामिल किया गया है। जिसके चलते ल्यूक वुड को बाहर होना पड़ा है। 

  • लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मयंक यादव।
  • मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां