KL Rahul पर 17 करोड़ का दांव लगाकर पछता रही है लखनऊ फ्रेंचाइजी! सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन
Published - 24 Jan 2022, 11:20 AM

Table of Contents
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मिली भारतीय टीम की कप्तानी में केएल राहुल (KL Rahul) के रिकॉर्ड ने हर किसी को हैरान कर दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया एक भी मैच नहीं जीत सकी. ऐसा लगता है जैसे उन्हें कप्तानी रास ही नहीं आई. इससे पहले टेस्ट फॉर्मेट में भी उनका यही हार देखने को मिला. आईपीएल में भी उन्होंने अपनी कप्तानी से कोई खास छाप नहीं छोड़ी. ऐसे में लखनऊ टीम के रिएक्शन ने फैंस को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया है. केएल राहुल (KL Rahul) को हाल ही में इस नई फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान घोषित किया है.
क्या लोकेश पर 17 करोड़ का दांव लगाकर पछता रही है फ्रेंचाइजी!
दरअसल आईपीएल के 15वें सीजन की शुरूआत से पहले मेगा ऑक्शन होना है जिसकी तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है. नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने ड्रॉफ्ट और रिटेंशन खिलाड़ियों की अनाउंसमेंट कर दी है. दो नई फ्रेंचाजियों ने नियम के मुताबिक 3-3 खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट कर लिया है. ऑक्शन से पहले सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर्स में लोकेश का नाम है. उन्हें लखनऊ ने 17 करोड़ की बड़ी कीमत पर अपनी टीम से जोड़ा है.
लेकिन, केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी काफी ज्यादा निराश कर रही है. रविवार को उन्हीं की मेजबानी में भारत आखिरी वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरी थी. लेकिन, मेजबान टीम इस वनडे सीरीज में 0-3 से भारत का क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही. लगातार मिली 3 हार के बाद तो ऐसा लग रहा है कि लखनऊ को अब उन्हें 17 करोड़ रुपये देकर कहीं न कहीं पछतावा हो रहा है.
फैंस ने इस वजह से कर दिया फ्रेंचाइजी को ट्रोल
17 करोड़ देकर ही नहीं शायद उन्हें टीम का कप्तान बनाकर भी लखनऊ टीम को पछतावा हो रहा है. ऐसा हम नई फ्रेंचाइजी के सांकेतिक रिएक्शन के आने के बाद कह रहे हैं. इस टीम ने लोकेश के साथ ही मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई को भी अपनी टीम में शामिल किया है. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारत 0-3 से मिली हार के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी ने दिल तोड़ने वाला एक मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
फ्रेंचाइजी की ओर से इस तरह के पोस्ट के बाद फैंस लखनऊ टीम पर भड़क गए हैं और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. जिस तरह के रिएक्शन फैंस दे रहे हैं उसके जरिए वो इस नई फ्रेंचाइजी को यह बताने की कोशिश में हैं कि लोकेश को टीम की कप्तानी देकर फ्रेंचाइजी का कोई फायदा नहीं होने वाला है. एक फैंस ने तो बल्लेबाज की एक पुराने बयान को साझा करते हुए लिखा कि जीत और हार हमारे हाथ में नहीं है.
💔
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 23, 2022
बतौर कप्तान बेहद खराब रहा है लोकेश का रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि बतौर कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने सिर्फ 25 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए महज 76 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट मात्र 72 का रहा है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तान के तौर पर उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई है. बात करें उनके आईपीएल करियर की तो बतौर कप्तान इस प्लेटफॉर्म पर भी उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया है. पंजाब के लिए 2 सीजन में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया और दोनों ही बार टीम को टॉप- 4 में भी नहीं पहुंचा सके.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score