LSG vs PBKS: लखनऊ को रौंदकर पंजाब लेगा जीत का स्वाद, या केएल राहुल देंगे शिखर को मात, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी
LSG vs PBKS: लखनऊ को रौंदकर पंजाब लेगा जीत का स्वाद, या केएल राहुल देंगे शिखर को मात, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत की तलाश में जुटी लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) से होने जा रहा है। शनिवार को शाम साढ़े सात बजे दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम को इस मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए केएल राहुल की टीम मैच पर अपना कब्जा करना चाहेगी। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की नजर पिछले मैच में मिली हार के बाद शानदार वापसी करने पर होगी। लिहाजा, मुकाबले में दर्शकों को भरपूर रोमांच मिलने वाला है। तो आइए जानते हैं LSG vs PBKS भिड़ंत से जुड़ी हर छोटी-बड़े जानकारी के बारे में….

इस दिन खेला जाएगा LSG vs PBKS मैच

  • आईपीएल 2024 का 11 मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शनिवार यानी 30 मार्च को शाम साढ़े सात बजे केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) को चुनौती देगी।
  • आईपीएल 2024 के नौ मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें मेजबान टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है। ऐसे में केएल राहुल के पास मैच (LSG vs PBKS) जीतने का सुनहरा मौका होगा।

लखनऊ के खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा था फ्लॉप

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। इसमें गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
  • पहले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस बीच कप्तान संजू सैमसन को रोक पाना सभी गेंदबाजों के लिए मुश्किल साबित हुआ। मोहसिन खान, नवीन उल हक, यश ठाकुर जैसे गेंदबाज टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए।
  • बल्लेबाजी में कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पाडिक्कल, आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा दस का आंकड़ा तक नहीं छू पाए, जबकि मार्कस स्टॉइनिस 3 रन बनाकर आउट हुए।
  • ऐसे प्रदर्शन के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब इन खिलाड़ियों का लक्ष्य पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के खिलाफ बेहतरीन परफ़ोर्मेंस कर टीम को जीत दिलाने का होगा।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर.

RCB के खिलाड़ियों ने चटाई थी पंजाब को धूल

  • पंजाब किंग्स ने अपना पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ खेला था, जिसमें उसको चार विकेट से कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई। कप्तान शिखर धवन ने 45 रन की तूफ़ानी पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। हालांकि, उन्हें किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका।
  • इस बीच पंजाब किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन टीम की हार का मुख्य कारण बने। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 17 गेंदों पर महज 23 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 3 ओवर में 30 रन खर्च किए और एक विकेट झटकी।
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने सैम करन के ओवर में चार शानदार चौके भी जड़े। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान शिखर धवन उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs PBKS) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं।
  • पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, नेथन एलिस, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर.

इन खिलाड़ियों की भिड़ंत LSG vs PBKS मैच को बनाएगी रोमांचक!

निकोलस पूरन बनाम राहुल चाहर

  • निचले क्रम में अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचाने वाले निकोलस पूरन का विकेट पंजाब किंग्स के लिए बेहद ही अहम होगा। क्योंकि उनके पास चंद गेंदों पर मुकाबले का रुख बदलने की क्षमता है। पिछले मैच में भी उन्होंने महज 41 गेंदों पर 64 रन बना दिए थे। उनको रोकने के लिए कप्तान शिखर धवन अनुभवी गेंदबाज राहुल चाहर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जॉनी बेयरस्टो बनाम मोहसिन खान

  • अपने छक्के-चौकों से तबाही मचाने वाले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के सामने मोहसिन खान सबसे बड़ी चुनौती होंगे। इसमें कोई दोराय नहीं है कि अंग्रेजी बल्लेबाज के पास धुआंधार बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। लेकिन तेज गेंदबाजों के सामने वह अक्सर संघर्ष करते नजर आते हैं।
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ खेले गए मैच में भी उनका शिकार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ही किया था। ऐसे में कप्तान केएल राहुल उनके विकेट के लिए मोहसिन खान को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

अर्शदीप सिंह बनाम केएल राहुल

  • तीसरी भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs PBKS)  के कप्तान केएल राहुल और पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बीच देखने को मिल सकती है। दरअसल, अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं और ऐसे गेंदबाजों के खिलाफ कप्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। केएल राहुल ने बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाजों के सामने 33 पारियों में 118.9 की औसत से 271 रन बनाए हैं। यह रन उन्होंने 228 गेंदों पर जड़े हैं।

LSG vs PBKS: पिच-मौसम का हाल

  • अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली भिड़ंत (LSG vs PBKS) से पहले अगर पिच की बात की जाए तो यह बल्लेबाजों के अनुकूल मानी गई है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच धीमी हो जाती है। इसकी वजह से स्पिनर्स के लिए विकेट लेना काफी आसान हो जाता है।
  • दूसरी ओर, तेज गेंदबाजों को पहली पारी के शुरुआती ओवर्स में थोड़ी मदद मिल सकती है। लेकिन पेसर्स इस मैदान पर अक्सर मेहनत-मशक्कत करते हैं। इसलिए मैच (LSG vs PBKS) में टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। ताकि दूसरी पारी में वह अपने स्पिनर्स का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • भारत के कई भागों में ग्रीष्म ऋतु दस्तक दे चुकी है। लोग भीषण गर्मी से जूझते नजर आ रहे हैं। वहीं, बात की जाए लखनऊ के मौसम की तो इस मैच का मजा बारिश बिल्कुल भी किरकिरा नहीं करने वाली है।
  • शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच का उच्च तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि शाम को यह गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। वहीं, हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी और नमी 39 फीसदी रहेगी। लिहाजा, खिलाड़ियों को गर्मी के साथ-साथ भारत उमस का भी सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां