video ricky-ponting-revealed-spring-bat-myth-in-2003-world-cup-final

Ricky Ponting: 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से पहले टीम इंडिया 20 साल पहले भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 2003 के फाइनल मुकाबले में हार गई थी. उस समय भी रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. ये मैच आज भी हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को याद होगा. 2003 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के हारने के बाद एक अफवाह खूब फैली.

अफवाह यह थी कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बल्ले में स्प्रिंग थी, जिसके कारण उन्होंने अच्छा खेला और विश्व कप भारत से छीन लिया. अब इस पर पोटिंग ने खुद 20 सालों बाद खुलासा किया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

Ricky Ponting का फनी स्टिंग ऑपरेशन

  • टीम इंडिया के हार के बाद भारत के क्रिकेट प्रशंसक रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) पर 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ स्प्रिंग बैट का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.
  • उस फाइनल मैच में पोंटिंग ने नाबाद 140 रन बनाये थे. जिसमें 8 छक्के शामिल थे. उस प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन बनाए.
  • उस समय भारत के लोग कहते थे कि पोटिंग स्प्रिंग की मदद से इतने अच्छे शॉट खेल पाते थे.
  • 20 साल बाद अब एक फनी स्टिंग ऑपरेशन में ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने बड़ा खुलासा किया है. इससे जुड़ा वीडियो दिल्ली कपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर है.

“नहीं मेरे बल्ले में स्प्रिंग नहीं”- पोंटिंग

  • मालूम हो कि फिलहाल आईपीएल 2024 चल रहा है और इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स ने एक वीडियो साझा कर फैंस के जख्मों को फिर से ताजा कर दिया है. या यूं कहे कि उस बहस को खत्म कर दिया है, जो सालों-साल चली थी.
  • इस वीडियो में एक कंटेंट क्रिएटर रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) पर स्टिंग ऑपरेशन करता नजर आ रहा है.
  • कंटेंट क्रिएटर सवाल कर रहा है कि क्या वाकई 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में पोटिंग के बल्ले में स्प्रिंग थी. इस समय पोटिंग अपनी बांह की मांसपेशियों को मोड़ते हुए कहते हैं. “नहीं मेरे बल्ले में स्प्रिंग नहीं थी.”

रिकी पोंटिंग को बल्ले में स्प्रिंग के बारे में कोई अंदाज़ा नहीं

  • इसके बाद रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) ने बताया कि बैट में स्प्रिंग कैसे हो सकती है. क्या इसके बल्ले के हैंडल में स्प्रिंग होती है?
    क्या यह बल्ले के अंत में होती है? मैंने ऐसा कभी नहीं सुना.
  • ये सब सिर्फ भारत में ही माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया में किसी को भी विश्वास नहीं था कि खिलाड़ियों के बल्ले में स्प्रिंग है.

2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को मिली थी हार

  • गौरतलब है कि 2003 विश्व कप फाइनल में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को 125 रनों से हराया था.
  • उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिकॉर्ड चौथी बार वर्ल्ड कप जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन बनाए.
  • जवाब में टीम इंडिया 234 रन ही बना सकी. उस समय ग्लेन मैक्ग्रा ने 3 जबकि ब्रेट ली और एंड्रयू साइमंड्स ने 2-2 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें: IPL की वजह से शादी नहीं कर सके रजत पाटीदार, टूट गया फिक्स हुआ रिश्ता! पूरा मामला जान नहीं होगा यकीन