VIDEO: रोहित शर्मा ने मैदान में आकर बताई निकोलस पूरन को OUT करने की प्लानिंग, अगले ही ओवर में काम-तमाम

Published - 04 Apr 2025, 03:16 PM

LSG vs MI Rohit Sharma

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 16वां मुकाबला इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साथ ही हार्दिक ने यह भी जानकारी दी कि रोहित (Rohit Sharma) इस मैच का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। मगर LSG के खिलाफ नहीं खेल रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैदान पर आकर इन फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन को आउट करने की प्लानिंग बताई और अगले ही ओवर में वह हार्दिक पंड्या की गेंद का शिकार बन गए।

रोहित ने बताया पूरन को आउट करने का प्लान
LSG vs MI Rohit Sharma Out

मुंबई इंडियंस के चौथे मैच में नहीं खेल रहे रोहित शर्मा मगर टाइम आउट के दौरान मैदान पर आए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या को निकोलस पूरन को आउट करने का ऐसा प्लान बताया जो एक दम सटीक बैठा और 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर निकोलस पूरन हार्दिक पंड्या की गेंद का शिकार बन गए। दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टाइम आउट के दौरान हार्दिक को स्लो गेंदबाजी करने का सुझाव दिया और हार्दिक ने इस बात का माना। हार्दिक ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पूरन को ऑफ स्टंप के बाहर धीमी बाउंसर फेंकी, जिसपर पूरन ने पुल करने का प्रयास किया, लेकिन वह इसपर नियंत्रण बिल्कुल नहीं रख पाए और शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े दीपक चाहर को आसान कैच दे बैठे।

एमआई ने फंसाई सबसे बड़ी मछली

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पावर प्ले में धमाकेदार शुरुआत की और मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन की बेहतरीन साझेदारी की। मगर 60 के निजी स्कोर पर मिचेल मार्श युवा चाइनामैन स्पिनर विग्नेश पुथुर की गेंद पर सिंगर लेने के प्रयास में पुथुर को आसार कैच थमा बैठे। इसके बाद नंबर तीन पर आए LSG के इन फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आते ही पहले छक्का और फिर चौका मारकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। मगर 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर पूरन सस्ते में पवेलियन लौट गए। पूरन का विकेट लेते ही एमआई ने एक बार फिर लखनऊ पर अपना शिकंजा कस लिया है और मैच में दमदार वापसी कर ली है।

यहां देखें वीडियो -

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन जसप्रीत बुमराह की होने वाली है वापसी

ये भी पढ़ें- PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसी होगी राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-XI, 2 हार के बाद कप्तान की छुट्टी, इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

Tagged:

Rohit Sharma Nicholas Pooran LSG vs MI
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.