मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन जसप्रीत बुमराह की होने वाली है वापसी
Published - 04 Apr 2025, 01:56 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भी मुंबई इंडियंस का हाल पिछले साल जैसा ही मालूम दे रहा है। टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)इंजरी की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन अब खिलाड़ी की वापसी की खबर सामने आ रही है। मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह की वापसी किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। मैच विनर खिलाड़ी किस दिन वापसी करेगा, ये लगभग तय हो गया है। फैंस गेंदबाज की वापसी की राह देख रहे हैं, ताकि वो टीम में वापसी करके फ्रैंचाइजी को विनिंग ट्रैक पर ले जा सके। किस मैच में जसप्रीत बुमराह करेंगे वापसी? जानिए...
जसप्रीत बुमराह इस मैच से करेंगे IPL में वापसी
मुंबई इंडियंस मौजूदा समय तक लीग के तीन मैच खेल चुकी है, जहां पर टीम को दो में हार और एक में जीत मिली है। इन तीनों मैच में टीम के धाकड़ खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब उनकी वापसी पर अपडेट आ गई है। ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी गेंदबाजी के वर्कलोड पर काम कर रहे हैं। वो फिटनेस टेस्ट के अंतिम दौर में हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद बुमराह मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ जाएंगे और आईपीएल 2025 में हिस्सा लेंगे।
कहा जा रहा है जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आगामी दो मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जिसमें पहला मैच लखनऊ के खिलाफ 4 अप्रैल को और दूसरा 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला जाना है। माना जा रहा है कि गेंदबाज 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वापसी करे लेंगे। लेकिन अगर वो 13 तक भी वापसी नहीं कर पाते हैं, तो खिलाड़ी 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलते दिखाई दे सकते हैं। बीसीसीआई खिलाड़ी की फिटनेस पर कोई भी संशय बाकी नहीं रखना चाहता है।
बुमराह की फिटनेस पर है BCCI की नजर
भारतीय टीम को आईपीएल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जोकि इंग्लैंड में ही खेली जाएगी। जहां पर बुमराह का रोल अहम होने वाला है। इसी के चलते बीसीसीआई खिलाड़ी की फिटनेस पर थोड़ी सी भी लापरवाही नहीं चाहता है। बता दें, बुमराह टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में चोटिल हुए थे। इसी के चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं बन सके थे। बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैर-मौजूदगी में मुंबई इंडियंस में तेज गेंदबाजी की कमान ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या के हाथ में है। बुमराह ने मुंबई के लिए 133 आईपीएल मैच में 165 विकेट झटके हैं।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल को मिलेगा नया जोड़ीदार! 23 साल का ये खिलाड़ी रोहित की जगह लेने को तैयार
Tagged:
jasprit bumrah Ind vs Eng team india IPL 2025 Mumbai Indians