New Update
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. इसकी वजह LSG के मालिक संजीव गोयनका है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मिली 10 विकेट से हार के बाद आपा खो दिया और मैदान पर सरेआम कप्तान की क्लास लगाते हुए नजर आए थे. इसके बाद से सोशल मीडिया पर खबरे सामने आ रही हैं कि केएल राहुल उनके इस व्यवहार से आहत हुए और कप्तानी करने से इनकार कर दिया. लेकिन, अब इस मामले पर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. क्या वाकई एलएसजी के खिलाफ केएल ने ऐसा फैसला लिया है, आइये जानते हैं.
KL Rahul की कप्तानी पर आया बड़ा अपडेट
- LSG के मालिक संजीव गोयनका ने साल 2022 में आईपीएल में नई टीम बनाई. जिसका नाम लखनऊ सुपर जॉयंट्स रखा. उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) पर 17 करोड़ में बड़ा दांव खेला और टीम की कमान सौंप दी. लेकिन, उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी खिताब नहीं जीत सकी है.
- IPL 2024 में भी लखनऊ प्लेऑफ री रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. वहीं इस सीजन हैदराबाद से मिली हार के बाद संजीव गोयनका कप्तान पर बुरी तरह भड़क गए.
- जिसके बाद अफवाहों ने तूल पकड़ लिया कि केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ की कप्तानी छोड़ सकते हैं. अब इस मामले पर न्यूज 24 की रिपोर्ट सामने आई है कि केएल राहुल 2024 में लखनऊ के कप्तान बने रहेंगे.
LSG spokesman confirms KL Rahul will remain LSG's captain in IPL 2024. (Vibhu Bhola/News24 Sports). pic.twitter.com/bozCI7I5X7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 10, 2024
LSG के मालिक से हो गई थी कहासुनी
- IPL 2024 का 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच खेला गया था. इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) एंड कंपनी ने SRH के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा था. जिससे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बिना विकेट गंवाए 9.4 ओवर में हासिल कर लिया.
- फिर क्या था. मालिक संजीव गोयनका बुरी तरह से भड़क गए और टीम शर्मनाक हार को पचा नहीं पाए. इस दौरान संजीब गोयनका ने केएल राहुल को खरी खोटी सुना दी. जिसके बाद से केएल राहुल को लेकर तरह तरह की खबरे सामने आ रही है,
IPL में केएल राहुल का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
- केएल राहुल (KL Rahul) IPL 2024 में अपने धीमें स्ट्राइक रेट को लेकर फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. उन्होंने ऑल ओवर 136 के स्ट्राइक रेट से अभी खेले गए मैच में बैटिंग की.
- जबकि दूसरी टीमों के सलामी बल्लेबाज 200 के स्ट्राइक रेट नीचे बात नहीं कर रहे हैं. बता दें लोकेश राहुल ने अभी तक टूर्नामेंट में 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 460 रन बना लिए हैं. अगर वह बचे 2 मैचों में मैदान पर उतरते हैं तो 500 का आंकड़ा पार कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: IPL 2024 के बीच LSG के लिए आई बुरी खुबर, केएल राहुल ने अचानक छोड़ी कप्तानी! अब ये खिलाड़ी संभालेगा कमान