before kl rahul sanjiv goenka had misbehaved with ms dhoni in 2017

KL Rahul: आईपीएल 2024 में 8 मई को एक ऐतिहासिक मैच खेला गया. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मैच को एसआरएच के दो बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से ऐतिहासिक बना दिया. एलएसजी ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए थे. एसआरएच की अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने 9.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 167 रन बनाकर टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी.

इससे पहले टी 20 में 160 का स्कोर इतने कम ओवर में कभी चेज नहीं हुआ. फैंस शर्मा और हेड की तूफानी पारी के रोमांच से निकले नहीं थे कि सभी का ध्यान केएल राहुल (KL Rahul) की तरफ मुड़ गया. उनके साथ संजीव गोयनका ने जो किया वो किसी से छिपा नहीं है. लेकिन, ये पहली बार नहीं हैं जब उन्होंने किसी कप्तान के साथ इस तरह की हद पार की हो, इससे पहले भी वो अपनी इन हरकतों की वजह से चर्चा में आ चुके हैं.

संजीव गोयनका ने KL Rahul के साथ की बदतमीजी

  • एसआरएस से मिली 10 विकेट से हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर भड़क गए.
  • वे अपने गुस्से को नियंत्रण में नहीं रख सके. सार्वजनिक रुप से कैमरे के सामने उन्होंने केएल राहुल की क्लास लगा दी. राहुल उन्हें समझाने की कोशिश करते दिखे लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.
  • उनके और राहुल के बीच क्या बात हुई इसका पता नहीं चला लेकिन कैमरे में कैद हुई इन दोनों की वीडियो वायरल हो गई. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका को ट्रोल किया जा रहा है.
  • फैंस का कहना है कि उन्हें सार्वजनिक रुप से केएल राहुल के साथ ये हरकत नहीं करनी चाहिए थी.

ये भी पढे़ं- प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए चल रही हैं RCB की सांसे, इन समीकरणों पर उतरी खरी, तो खेलेगी फाइनल!

इस दिग्गज कप्तान के साथ भी कर चुके हैं बदतमीजी

  • आईपीएल में ये पहला मौका नहीं है जब संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) अपने गलत व्यवहार की वजह से चर्चा में आए हैं.
  • पूर्व में भी वे भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में एक एमएस धोनी के साथ ऐसा सलूक कर चुके हैं.
  • सीएसके और आरआर पर 2 साल का बैन लगने के बाद इन दो सालों के लिए लीग में गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के रुप में 2 टीमें आई थी.
  • संजीव गोयनका राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के मालिक थे. उन्होंने एमएस धोनी का टीम का कप्तान बनाया था. 2016 में पुणे का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम 7 वें स्थान पर रही थी. तब लीग में 8 टीमें ही खेला करती थी.
  • खराब प्रदर्शन की वजह से सोशल मीडिया पर धोनी के खिलाफ कई नकारात्मक पोस्ट गोयनका ग्रुप की तरफ से किया गया था और 2017 में उन्हें कप्तानी से हटाकर संजीव ने स्टीव स्मिथ को कप्तान बना दिया था.
  • इतना ही नहीं जब इसके पीछे की वजह से उनसे पूछी गई तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा थी कि माही के अंदर अब कप्तानी वाला कैलिबर नहीं रह गया है. इसलिए उनसे टीम की कमान छीन ली गई है.

अगले साल छोड़ सकते हैं टीम

  • आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन है. इस विवाद से पहले भी माना जा रहा था कि केएल राहुल ऑक्शन से पहले ही एलएसजी का साथ छोड़ सकते हैं.
  • विवाद के बाद अब ये लगभग कंफर्म हो गया है कि केएल (KL Rahul) आईपीएल के अगले सीजन में लखनऊ का हिस्सा नहीं होंगे. माना जा रहा है कि वे अगले सीजन आरसीबी के साथ जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के लिए श्रीलंका ने ऐलान की 15 सदस्यीय टीम, बैन होने वाले खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी