LSG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अगले हफ्ते कोलकाता में सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और उसके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया था, उसने अब टीम को धोखा दे दिया है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला….
IPL 2025 से पहले LSG को लगा तगड़ा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/SGHyQxPfsSFpnwYjRR4g.png)
आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाईजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 22 मार्च को कोलकाता में संस्करण का पहला मैच नखेला जाना है, जिसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से सामना होगा। हालांकि, इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम का धाकड़ खिलाड़ी इंजरी की वजह से टूर्नामेंट के पहले चरण से बाहर हो चुका है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह दूसरे चरण में लौटेंगे या नहीं।
पूरे सीजन होना पड़ सकता है बाहर
ईएसपीएन के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले चरण का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह दूसरे चरण में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं। दरअसल, वापसी के लिए उन्हें फिटनेस मानकों पर खरा उतरना होगा। इसके अलावा उन्हें वर्कलोड बढ़ाने के लिए भी कहा गया है। अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो मयंक यादव को पूरे आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ सकता है। बता दें कि उन्होंने हाल ही में गेंदबाजी शुरू की।
पिछले साल हुए थे चोटिल
मालूम हो कि पिछले साल बांग्लादेश के साथ खेली गई टी20 सीरीज में मयंक यादव ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इस दौरान एक मैच में उनकी पीठ में चोट आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। अनफ़िट होने की वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। वहीं, अब उनका आईपीएल 2025 से भी पत्ता कटता नजर आ रहा है। मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था। जबकि आईपीएल 2024 ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने मयंक यादव को 20 लाख रुपये की रकम में अपने खेमे में शामिल किया था।
यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4,4…, वीवीएस लक्ष्मण ने दिखाया रौद्र रूप, रहम भीख मांगते रहे गेंदबाज, तरस ना खाकर जड़ डाले 353 रन
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…, वीरेंद्र सहवाग का बड़ा कारनामा, गेंदबाजों को जमकर रूलाया, 530 मिनट बल्लेबाजी कर ठोक डाला 319 रन का तिहरा शतक