6,6,6,6,6,6…, वीरेंद्र सहवाग का बड़ा कारनामा, गेंदबाजों को जमकर रूलाया, 530 मिनट बल्लेबाजी कर ठोक डाला 319 रन का तिहरा शतक
Published - 09 Mar 2025, 07:49 AM

Table of Contents
Virender Sehwag: क्रिकेट का रंग बदला, रूप बदला लेकिन, नहीं बदला तो वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की बैटिंग का स्टाइल. वीरू अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के विश्व भर में प्रसिद्ध हैं. जब वह बल्ला भांजते हैं तो टेस्ट को भी टी20 बना देते हैं. उनका यह निराला अंदाज ही उन्हें दूसरे क्रिकेटर्स के खास बनाता है. वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर आक्रमक तेवर देखाए. वह साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के लिए काल साबित हुए. सहवाग ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 42 चौके और 5 छक्कों की मदद से मात्र इतनी गेंदों में तिहरा शतक जड़ दिया.
Virender Sehwagने अफ्रीका के खिलाफ ठोका तिहरा शतक
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भले क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुके हो. लेकिन, उनके निराले अंदाज को हमेशा याद किया जाएगा. बात साल 2008 की जब चेन्नई के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर उबरे. उन्होंने टेस्ट को वनडे समझकर सिर्फ 304 गेंदों में 319 रन ठोक दिए. उस दौरान उनके बल्ले से 42 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/09/lWGCGNoLNLHq8NwEzt0e.png)
वीरू ने गेंदबाजी में ढ़ाया कहर, बने प्लेयर ऑफ द मैच
वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की खास बात यह कि वह धमाकेदार बल्लेबाजी करने के साथ जरूरत पड़ने पर स्पिनर का किरदार भी अदा करते थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका तिहरा शतक जमाया. जब कप्तान अनिल कुंबले ने उन्हें गेंदबाजी के लिए बॉल थमाई तो उन्होंने अपनी फिरकी से अफ्रीकन बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और 2 पारियों में 2 विकेट लेने भी सफल रहे. वीरू की इस जबरदस्त परफॉर्म के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.
India vs South Africa: टेस्ट रहा ड्रॉ
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें इस मैच का निर्णय नहीं निकल सका और दोनों टीमों के ड्रॉ से ही संतुष्ट करना पड़ा. भारत ने पहली पारी में 540 और दूसरी पारी में 331 रन बनाए, 5 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी. जवाब में पहली पारी में बैटिंग के लिए आ अफ्रीका की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 627 रन बनाए
Tagged:
Virender Sehwag team india IND VS SA