6,6,4,4,4,4,4…, वीवीएस लक्ष्मण ने दिखाया रौद्र रूप, रहम भीख मांगते रहे गेंदबाज, तरस ना खाकर जड़ डाले 353 रन
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) एक बार 22 गज की पिच पर सेट हो जाे तो उनका विकेट लेने लिए गेंदबाज तरस जाते हैं. वहीं घरेलू क्रिकेट में उनका विकराल रूप देखने को मिला. उन्होंने मैसूर के खिलाफ बनाए 353 रन...
6,6,4,4,4,4,4…, वीवीएस लक्ष्मण ने दिखाया रौद्र रूप, रहम भीख मांगते रहे गेंदबाज, तरस ना खाकर जड़ डाले 353 रन Photograph: ( Google Image )
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की बैटिंग में अपनी एक क्लास है. उन्हें पिच पर सेट होने पर थोड़ा समय तो अधिक लगता था. लेकिन, उसके बाद वह अपना विकेट आसानी से नहीं गंवाते थे. यह उनका समबसे मजबूत पक्ष था. उन्होंने भारत के लिए एक से बढ़कर एक यादगार पारिया खेली है. वहीं घरेलू क्रिकेट में लक्ष्मण का दबदबा देखने को मिला. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मैसूर के खिलाफ 100 या 200 नहीं बल्किन 353 रनों की यादगार पारी खेल दी.
रणजी के सेमीफाइनल में VVS Laxman ने ठोक तिहरा शतक
रणजी के सेमीफाइनल में VVS Laxman ने ठोक तिहरा शतक Photograph: ( Google Image )
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को यूहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है. 250 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 19730 रन बनाए हैं. जिसमें कई यादगार पारियां भी शामिल है. एक पारी है जो साल 2000 में रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मैसूर के खिलाफ आई थी. इस मैच में वीवीएस लक्ष्मण जबरदस्त लय में दिखे थे. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 560 गेंदों में 353 रनों की विशाल पारी खेली. उनकी इस पारी में 52 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.
Hyderabad vs Mysore, Semi-Final at Bengaluru, Apr 11 2000 - Full Scorecard Photograph: ( )
फर्स्ट क्लास में खेल दी अब की सबसे सर्वोच्च रनों की पारी
मैसूर के खिलाफ खेली गई 353 पनों का पारी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) कभी नहीं भूल पाएंगे. क्योंकि, यह उनके करियर की सर्वाधिक रनों वाली पारियों में से एक हैं. यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हाइएस्ट स्कोर भी बन गया है. बता कि वीवीएस लक्ष्मण ने रणजी में 267 मुकाबले खेले खेले हैं. जिसमें 50 से ज्यादा की औसत से 19730 रन बनाए हैं. इस दौरान 55 शतक और 98 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.
Hyderabad vs Mysore: मैच का लेखा-जोखा
रणजी के सेमीफाइनल में हैदराबाद और मैसूर (Hyderabad vs Mysore) का आमना-सामना हुआ. लेकिन, यह मैच अपने अंजाम तक नहीं पहुंच सका और ड्रॉ पर खत्न हुआ. हैदराबाद ने पहली पारी में 711 और दूसरी पारी में 236 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया. जबकि मैसूर ने पहली में पारी में 557 रन बनाए थे.