ENG vs IND: लॉर्ड्स की चुनौतियों का सामना करना बेहद मुश्किल, विराट-पुजारा,राहुल का प्रदर्शन दे रहा गवाही!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ENG vs IND: लॉर्ड्स की चुनौतियों का सामना करना बेहद मुश्किल, विराट-पुजारा,राहुल का प्रदर्शन दे रहा गवाही!

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला गया पहला नॉटिंघम टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ पर खत्म हुआ था. लेकिन, दूसरे मैच में दोनों टीमों की भिड़त लॉर्ड्स (Lords) के ऐतिहासिक मैदान पर होने वाली है. इस मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता रहा है. क्या है इसके पीछे की वजह, हम आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताएंगे...

लॉर्ड्स (Lords) ऐतिहासिक मैदान इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के दौरान यहां पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को हमेशा से ही कई तरह की चुनौतियों से जूझना पड़ता रहा है. जी हां एक दौर था जबकि इस मैदान की पिच पर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों का भी बल्ला नहीं चला. मौजूदा समय में भी यही हालात विराट कोहली और पुजारा जैसे बल्लेबाजों का रहा है. इस रिपोर्ट में हम आपको टीम में मौजूद बल्लेबाजों के इस मैदान पर प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं.

lords

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 27 शतक जड़े हैं. लेकिन, उनमें से एक भी सेंचुरी लॉर्ड्स (Lords) के ऐतिहासिक मैदान पर नहीं लगी. भारतीय कप्तान ने लॉर्ड्स में 4 टेस्ट पारियां खेली हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 65 रन निकले हैं. चारों पारियों में विराट अर्धशतक भी लगा सके हैं. उनका उच्च स्कोर 25 रन रहा है.

publive-image

टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का भी यहां पर बुरा हाल है. उन्होंने इस मैदान पर खेले दो टेस्ट मैचों में केवल 89 रन ही बनाए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के बल्ले से भी अर्धशतक नहीं निकल सका है. यहां पर पुजारा का उच्च स्कोर 43 रन का रहा है.

publive-image

बात करें सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की तो इस मैदान पर वो भी फ्लॉप ही साबित रहे हैं. साल 2018 में केएल राहुल को इस मैदान पर खेले गए टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. लेकिन, दोनों पारियों में सिर्फ 18 रन ही बना सके थे.

publive-image

हालांकि भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस मैदान पर शतकीय पारी खेली है. साल 2014 में रहाणे ने इस ऐतिहासिक मैदान पर 103 रन की शानदार पारी खेली थी. जिसके दम पर टीम इंडिया को 95 रन से जबरदस्त जीत हासिल हुई थी.

publive-image

बात करें टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की तो इन दोनों को अभी तक इस मैदान पर अपना हाथ खोलने का मौका टेस्ट फॉर्मेट में नहीं मिला है. 12 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का लॉर्ड्स (Lords) में डेब्यू मुकाबला होगा.

publive-image

इसके अलावा भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से भारत को सिर्फ दो टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई है. तो वहीं 12 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि 4 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

सचिन तेंदुलकर विराट कोहली सुनील गावस्कर चेतेश्वर पुजारा केएल राहुल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट 2021