आइपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरू होने में लगभग एक महीने का समय बचा है।बाईस मार्च को सीज़न का पहला मुक़ाबला खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ंत होगी। कोलकाता का होम ग्राउंड इस मैच का गवाह बनने जा रहा है। लेकिन इससे पहले एक खिलाड़ी ने प्रिटी जिंटा की स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स की टेंशन बढ़ा दी है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन करोड़ों में बिकने वाले इस खिलाड़ी का आगामी संस्करण का हिस्सा बनना मुश्किल लग रहा है।
IPL 2025 से पहले प्रीति जिंटा को लगा तगड़ा झटका
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/28/sVKWmiG5yiQkNVhMii45.png)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी फ्रेंचाईजियों ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है। 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में सीजन का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। जिस गेंदबाज को खरीदने के लिए प्रीति जिंटा ने करोड़ों रुपये खर्च किए, उसका आगामी सीजन का हिस्सा बनना मुश्किल नजर आ रहा है। इंजरी की वजह से इस खिलाड़ी को टीम से बाहर हो सकता है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हैं।
टीम से होना पड़ सकता है बाहर
चोट की वजह से लॉकी फर्ग्यूसन को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ा। मार्की टूर्नामेंट के लिए उनका टीम में चयन हुआ था। लेकिन इसके आगाज से एक दिन पहले ही उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, अब खबर आ रही है कि लॉकी फर्ग्यूसन को आईपीएल 2025 (IPL 2025) भी गंवाना पड़ सकता है। मेगा ऑक्शन में प्रीति जिंटा ने उन्हें खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे। उनकी मौजूदगी के कारण पंजाब का गेंदबाजी क्रम काफी मजबूत माना जा रहा था।
RCB का थे हिस्सा
आईपीएल 2024 में लॉकी फर्ग्यूसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, इस दौरान वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। सात मुकाबले खेलते हुए उनके हाथ नौ सफलताएं लगी। वहीं, अगर उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 43 मैच की 43 पारियों में 64 विकेट झटकी है। जबकि 65 वनडे मैच में वह 99 विकेट लेने में कामयाब हुए। इसके अलावा 45 आईपीएल मैच में उनके नाम 46 विकेट दर्ज हैं। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के उपलब्ध रहते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन हुए बाहर, तो ये खिलाड़ी बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, राहुल द्रविड़ का है फेवरेट
यह भी पढें: ये है IPL 2025 की सबसे कमजोर टीम, 1 मैच भी जीत जाए तो होगी किस्मत