युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावा पेश किया। घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में विस्फोटक बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जिससे प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में मौका दिया। इस बीच उन्होंने 112 रन की शतकीय पारी खेल फैंस के दिलों में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी।
अभिषेक शर्मा के बल्ले ने मचाई तबाही
साल 2023 में खेले गए सैयद मुस्ताक अल ट्रॉफी में भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का प्रदर्शन कमाल का रहा था। पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक देखने को मिले। इस बीच उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में धुआंधार पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 17 अक्टूबर 2023 को रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब और आंध्र प्रदेश का आमना-सामना हुआ।
112 रन की खेली तूफ़ानी पारी
टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह ने पहले बल्लेबाजी करने का चयन किया, जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में 276 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य खड़ा कर दिया। अभिषेक शर्मा की तेजतर्रार पारी की बदौलत टीम यह स्कोर हासिल करने में कामयाब हुई। उन्होंने 219.60 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 51 गेंदों में 112 रन जमाए, जिसमें 9 चौके और 9 छक्के शामिल है। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के इस प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने मैच पर 105 रन से कब्जा किया। आंध्र प्रदेश की टीम 20 ओवर में महज 170 रन ही बना पाई थी।
टी20 में रहे हैं फ्लॉप
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन वह अब तक अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए हैं। जब भी उन्हें टीम में मौका मिला, उन्होंने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से हर किसी को निराश किया है। दस मुकाबलों में वह अब तक सिर्फ एक शतक ही जड़ सके हैं।
बात की जाए आंकड़ों की तो नौ पारियों में उनके नाम 170 रन दर्ज हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा है। वह पहले मुकाबले में सात रन और दूसरे मैच में चार रन बनाकर आउट हुए हैं। ऐसे प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा की टीम में जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए Team India का ऐलान! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वाले 6 खिलाड़ी बाहर