टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. अब रोहित शर्मा एंड कंपनी को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
जिसमें हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. वहीं इस दौरे के बाद भारत को जून मेंं इंग्लैंड का दौरान करना है. आइए इस सीरीज पहले जान लेते हैं कि भारत के संभावित स्क्वाड कैसे हो सकता है. किन प्लेयर्स की हो सकती है वापसी और किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है?
Team India को इंग्लैंड के साथ खेलने है 5 टेस्ट
टीम इंडिया (Team India) टेस्ट प्रारूप में दो बड़ी टीमों के साथ 5-5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ इस महीने खेली जानी है जो भारत की डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंचने की दिशा निर्धारित करेगी. वहीं इस सीरीज के बाद भारत को अगले साल जून में इंग्लैड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. इसी सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और पहला टेस्ट लोड्स में खेला जाएगा.
इन दिग्गज खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) के कई बड़े बल्लेबाज बाहर चल रहे हैं. जिनकी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है. इस लिस्ट में सबसे आगे टेस्ट प्रारूप की रीढ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का चल रहा है. जिन्हें लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करने की मांग उठ रही है. ऐसे में चयनकर्ता दोनों दिग्गजों को चांस दे सकते हैं. इसके अलावा युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव, आकाश दीप और , हर्षित राणा को भी टेस्ट सीरीज में शामिल किया जा सकता है.
बॉर्डर-गावस्कर में चुने गए इन 6 खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
अंत में एक नजर उन खिलाड़ियों पर डाल लेते हैं कि जिनका भविश्य बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर निर्भर करेगा. रिपोर्ट की माने तो खराब फॉर्म से जूझ रहेरोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बनाते हैं को चयनकर्ता इन सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. यह सभी खिलाड़ी भारत के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में अजीत अगरकर इन प्लेयर्स का वर्क लोड मैनेज कर सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित 16 सदस्यीय स्क्वाड:
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव, आकाश दीप, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई.