गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन Ajit Agarkar की जिद पर ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा है टेस्ट

Published - 09 Nov 2024, 08:39 AM

गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन Ajit Agarkar की जिद पर ऑस्ट्रेलिया ए दौरे पर खे...
गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन Ajit Agarkar की जिद पर ऑस्ट्रेलिया ए दौरे पर खेल रहे हैं टेस्ट मैच

भारतीय टीम को इस महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. लेकिन, इन दिनों जूनियर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां 2 मैचों की अनऑफिशियली टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने युवा टीम का सिलेक्शन किया. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियो को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया. लेकिन, अगर ने 2 खिलाड़ियों को शामिल करने का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. अपने खराब प्रदर्शन भारत को सीरीज हारने पर मजबूर कर दिया. आइए जानते हैं उन दो प्लेयर्से के बारे में....

Ajit Agarkar को इन 2 खिलाड़ियों ने किया निराश

Ajit Agarkar को इन 2 खिलाड़ियों ने किया निराश

इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने युवा खिलाड़ियों को मौका मिला. जबकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और तेज गेंदबाज बाए हांथ के तेज गेंदबाज को खलील अहमद को शामिल किया. इन दोनों प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल करने के पीछे चयनर्ताओं की सोच रही थी कि भारत को मजबूती मिले. लेकिन, इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने खराब प्रदर्शन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का दिल तोड़ दिया.

ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद ने किया खराब प्रदर्शन

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड को बड़ी जिम्मेदारी थी. उन्हें इस सीरीज के लिए कप्तान चुना गया. लेकिन, वह कप्तानी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी फ्लॉप साबित हुए. बता दें कि गायकवाड़ ने पहले टेस्ट में 0 और 5 रन की पारी खेली. जबकि 4 और 11 रन ही बना सके.

उनके इस खराब प्रदर्शन से भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. वहीं दूसरी तेज गेंदबाज खलील अहमद पर टीम इंडिया में जगह पक्की करने का सुनहरा मौका था. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में खलील कोई खास कमाल नहीं कर सके. उन्होंने दूसरे टेस्ट की 2 पारियों में सिर्फ 2 ही विकेट ले सके.

ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 2-0 से चटाई धूल

मेलबर्न में खेले गए ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए बीच दूसरे टेस्ट का परिणाम सामने आ चुका है. भारत को 6 विकेटों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी . इसी के साथ भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामंना करना पड़ा. बता दें कि भारत ने पहली 161 और दूसरी 229 रनों पर ढेर हो गई. वहीं जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 223 और दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर विजयी हासिल की. इसके अलावा भारत को पहले टेस्ट में 2 विकेट से हार मिली थी.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए Team India का ऐलान! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वाले 6 खिलाड़ी बाहर

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Ajit Agarkar Khaleel Ahmed AUS A vs IND A
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर