संन्यास की उम्र में इंग्लैंड का कप्तान बनने जा रहा है ये दिग्गज खिलाड़ी!, इंटनेशनल मैचों में ले चुका है 405 विकेट

जोस बटलर के बाद संन्यास की उम्र में इंग्लैंड (England Cricket Team) का दिग्गज खिलाड़ी कप्तान बनने की तैयारियां कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खिलाड़ी ने कुल 405 विकेट हासिल किए हैं और अंग्रेजी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Adil Rashid New Captain

England Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली लगातार दो शिकस्त के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। 1 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में वह आखिरी बार अपने देश की कप्तानी करते दिखाई देंगे। हालांकि, वह बतौर बल्लेबाज अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सफर को जारी रखेंगे। बटलर के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का नया कप्तान कौन होगा इसपर अभी तक किसी खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 405 विकेट लेने वाले इस दिग्गज को संन्यास की उम्र में इंग्लैंड का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

संन्यास की उम्र में बनेगा कप्तान!

Adil Rashid Captain

जोस बटलर के कप्तानी से हटने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड व्हाइट बॉल में इंग्लिश दिग्गज लेग स्पिनर आदिल रशीद को नया कप्तान नियुक्त कर सकती है। आदिल काफी लंबे समय से इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उनके पास कुल 291 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने का अच्छा खासा अनुभव है, जिसका इस्तेमाल करके वह इंग्लिश टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। आदिश रशीद ने इंग्लैंड के लिए 291 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कुल 405 सफलताएं अर्जित की है, तो वहीं, 2009 ने इंग्लैंड का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

पहली बार करेंगे कप्तानी!

आदिल रशीद ने इससे पहले कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) की कप्तानी नहीं कर रही है। लेकिन इस बार वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान बने की दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। 37 साल के रशीद ने 2009 से लगातार इंग्लैंड की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं और इंग्लैंड के मुख्य चयनकर्ता ल्यूक राइट इस अनुभवी स्पिन गेंदबाज को इंग्लैंड (England Team) की कमान सौंप सकते हैं। हालांकि, आदिश रशीद ने कभी घरेलू क्रिकेट या फिर इंटरनेशनल लेवल पर किसी भी टीम की कप्तानी नहीं की है, लेकिन खेल को पढ़ने की कला उन्हें इंग्लैंड का अगला बेहतर कप्तान बना सकती है।

आदिश का अंतरराष्ट्रीय करियर

इंग्लैंड के इस दिग्गज स्पिनर ने इंग्लैंड के लिए साल 2009 में वनडे और टी20 डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने 148 मैच वनडे में कुल 214 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं 124 टी20 मैचों में उन्होंने 131 सफलताएं अर्जित की है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 19 टेस्ट की 34 पारियों में 60 विकेट आपने नाम किए हैं। रशीद को इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजों में से एक माना जाता है। साल 2022 में जीते टी20 वर्ल्ड कप में आदिल रशीद कि फिरकी ने इंग्लैंड की जीत में काफी अहम रोल निभाया था। 

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में सिर्फ तीन मैचों का मेहमान रह गया है ये खिलाड़ी, 10 मार्च को उठते ही कर देगा संन्यास का ऐलान!

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते ही जोस बटलर ने दिया कप्तानी से इस्तीफा, अगले कैप्टन को लेकर कह डाली ऐसी बात

England Cricket Team jos buttler adil rashid Champions trophy 2025