ऋषभ पंत को छोड़कर श्रेयस अय्यर को चुना क्योंकि टीम को चाहिए था परफॉर्मर, प्रीति जिंटा बोलीं 'सॉरी'
Published - 19 Apr 2025, 11:46 AM

Table of Contents
Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स शानदार प्रदर्शन कर रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम के प्ले-ऑफ में पहुंचने की पूरी उम्मीद है। बीते साल केकेआर को ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान श्रेयस पंजाब का जीत का सपना भी पूरा करेंगे, फैंस ऐसी उम्मीद कर रहे हैं। इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है, जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreayas Iyer) और ऋषभ पंत की तुलना को लेकर प्रीति जिंटा द्वारा श्रेयस को परफॉर्मेंस के बेस पर चुनने की बात कही जा रही है। इस वायरल पोस्ट पर प्रीति जिंटा ने सॉरी लिखा है। क्या है पूरी बात? जानिए..
Shreyas Iyer और पंत को लेकर इस पोस्ट पर भड़की प्रीति जिंटा
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में पंजाब किंग्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खुद कप्तान भी काफी अच्छी फॉर्म में हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रीति जिंटा ने एक बातचीत के दौरान कहा है कि ऑक्श में श्रेयस को परफॉर्मेस के बेस पर चुना है। लेकिन प्रीति जिंटा को इसको फर्जी खबर बताया है। पोस्ट में लिखा है प्रीति ने कहा है कि
‘ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर। हमारे पास दोनों विकल्प थे, जिन्हें हम टीम में ले सकते थे। लेकिन हम एक बड़ा नाम नहीं, बल्कि एक बड़ा परफॉर्मर चाहते थे। इसलिए हमने श्रेयस अय्यर को टीम में लिया।’
इस पोस्ट पर गलत बताते हुए प्रीति जिंटा ने कॉमेंट में बताया कि ये गलत है। प्रीति ने इसे फेक न्यूज कहते हुए रिप्लाइ दिया है कि ‘मुझे बहुत खेद है लेकिन यह फर्जी खबर है!
ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ आई थी पंजाब
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी थी। पंजाब के पास 112 करोड़ की कीमत थी। वहीं, अगर श्रेयस (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत की बात करें, तो श्रेयस पहले ऑक्शन में आए थे। पंजाब ने 26.75 करोड़ की कीमत के साथ उनको अपने साथ शामिल किया था। वहीं, ऋषभ पंत उनके बाद ऑक्शन में उतरे थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ की कीमत में खरीदा था। पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है।
पंजाब ने दर्ज की 5 जीत
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक 7 मैच खेले हैं। जिसमें 5 मैच में टीम ने जीत हासिल की है। 10 प्वाइंट्स के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। पंजाब को अब आरसीबी के साथ मैच खेला है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में पंजाब किंग्स का प्ले-ऑफ में जगह बनाना लगभग तय हैं।
देखें पोस्ट-
I’m so sorry but this is FAKE NEWS !
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 19, 2025
Tagged:
IPL 2025 preity zinta PUNJAB KINGS rishabh pant shreyas iyer